WTC 2023-25 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र का आगाज हो गया है।टीम इंडिया के बाद पाकिस्तान ने भी प्वाइंट टेबल में खाता खोल लिया है। श्रीलंका को पहले टेस्ट में 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर नए चक्र में पहली जीत में ही 12 अंक हासिल किए हैं। पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 100 फीसदी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर एक पर काबिज है, जिसने हाल में वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से हराया था। टीम इंडिया के पास 12 अंक हैं। खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों का जीत प्रतिशत 100 है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया 61.11 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर जबकि इंग्लैंड 27.78 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भी पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। जिसके 2 मुकाबले बाकी हैं।
जानें श्रीलंका और वेस्टइंडीज का हाल
पहला टेस्ट हारने वाली वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका की टीमें प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर आ गई हैं।
टीम इंडिया 2 बार फाइनल में पहुंची
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास की बात करें तो अब तक 2 संस्करण खेले जा चुके हैं। दोनों बार टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई। लेकिन टीम चैंपियन बनने में नाकाम रही। पहले संस्करण में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था, दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी।