---विज्ञापन---

WPL 2023: स्मृति मंधाना का नहीं कोई मुकाबला, यह शॉट देखकर रह जाएंगे हैरान, देखें video

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में भले ही स्मृति मंधाना की आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्होंने पहले ही मैच में अपना जलवा बिखेरा, स्मृति मंधाना ने पहले ही ओवर में एक शानदार छक्का लगाया था। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। क्योंकि स्मृति का यह शॉट […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 18, 2024 18:08
Share :
Smriti Mandhana played some delightful six
Smriti Mandhana played some delightful six

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में भले ही स्मृति मंधाना की आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्होंने पहले ही मैच में अपना जलवा बिखेरा, स्मृति मंधाना ने पहले ही ओवर में एक शानदार छक्का लगाया था। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। क्योंकि स्मृति का यह शॉट सबको बहुत पसंद आ रहा है।

स्मृति ने लगाया शानदार छक्का

स्मृति मंधाना ने मैच की चौथी ही बॉल पर Marizanne Kapp को करारा छक्का मारा, स्मृति ने रूम बनाकर सीधा स्ट्रेट ड्राइव खेला, जिससे गेंद हवा में गोते लगाते हुए सीधी बाउंड्री के पार हो गई। उनका यह छक्का तेजी से वायरल हुआ है। पहले ही मैच में स्मृति का जलवा देखकर फैंस उनसे खुश नजर आ रहे हैं। जिससे उम्मीद हैं कि वह आगे के मैचों में भी शानदार पारी खेलेंगी।

और पढ़िए – PSL 2023: ‘सभी खिलाड़ियों के लिए एक सबक है’, रमीज राजा ने स्टार क्रिकेटर को कहा ‘बर्बाद प्रतिभा’

और पढ़िए – WPL 2023: प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है Gujarat Giants, देखिए कौन है टॉप पर

स्मृति ने खेली 35 रनों की पारी

पहले ही मैच में स्मृति मंधाना ने 35 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और 1 शानदार छक्का लगाया। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। अब स्मृति की टीम का मुकाबला आज मुंबई इंडियंस से होगा। ऐसे में पहली मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर स्मृति अपनी टीम को जीत के ट्रेक पर लाना चाहेगी। जिसके लिए उन्हें शानदार प्रदर्शन करना होगा।

बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग की शानदार शुरुआत हुई है। अब तक हुए तीनों मैचों में शानदार नजारा देखने के मिला है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि आगे के मैचों में भी आईपीएल की तरह WPL का भी जलवा देखने को मिलेगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Provigil)

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 06, 2023 12:37 PM
संबंधित खबरें