WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 भारत में खेला जा रहा है। इस लीग में गुजरात जायंट्स को कप्तान बेथ मूनी के रूप में बड़ा झटका लगा है। वह पहले ही मैच में एक रन चुराने के चलते अपना घुटना चोटिल करा बैठी थीं। लिहाजा इस चोट के चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है। उनकी जगह गुजरात की टीम में स्टार खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ट को शामिल किया गया है।
दरअसल, लौरा वोल्वार्ड्ट इन दिनों पीसीबी के महिला लीग प्रदर्शनी मैचों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान में थीं, हालांकि उन्हें उनकी टीम सुपर वुमेन ने रिलीज कर दिया है। लौरा की जगह सुने लुस ने जगह ली है। अब लौरा जल्द ही गुजरात की टीम से भारत में खेलती नजर आएंगी। खास बात ये है कि लौरा नीलामी के दौरान अनसोल्ड रही थी, लेकिन अब कप्तान की जगह उन्हें टीम में एंट्री मिली है।
Laura Wolvaardt has been signed up by Gujarat Giants as replacement for the injured Beth Mooney for the remainder of the Women's Premier Leaguehttps://t.co/8gg8NoEpuT
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2023
कौन हैं लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt)
लौरा वोलवार्ड साउथ अफ्रीका महिला टीम की शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने 53 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें 1079 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग एवरेज 30.8 जबकि स्ट्राइक रेट 109.1 का है। वह 7 फिफ्टी बना चुकी हैं। हाई स्कोर 66 का है। उन्होंने अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर के 53 मैचों में 119 चौके और 15 छक्के लगाए हैं।
और पढ़िए – IND vs AUS: इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया ODI टीम का ऐलान, तीन धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी
विश्वकप में लौरा वोल्वार्ट ने मचाया था धमाल
लौरा वोल्वार्ट ने अपनी टीम को टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। वह सलामी बल्लेबाज हैं। टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईसीसी ने फरवरी 2023 के लिए ‘आईसीसी महिला प्लेयर आफ द मंथ’ अवार्ड के लिए नामांकित किया था। विश्वकप के फाइनल में लौरा ने 61 रनों की पारी खेली थे, लेकिन वह अपनी टीम को विजेता नहीं बना पायी थीं और 19 रनों से उनकी टीम हार गई थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें