WPL 2023 Final, DC vs MI live: विमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 का फाइनल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खिताब मुकाबले में दिल्ली की कैपिटल्स की टीम मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए हैं। आखिरी 24 गेंद पर 52 रन बने।
इस खिताबी मैच में दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने हैं। इससे पहले लीग स्टेज में एक बार मुंबई और एक बार दिल्ली को जीत मिली।
मेग लैनिंग ने कही ये बात
मेग लैनिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि ‘हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है, हम आज रात खुद को बैक कर रहे हैं। हमने अच्छा समय बिताया, कुछ दिन आराम किया। स्पिन ने यहां बड़ी भूमिका निभाई है। पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाज प्रभावी रहे हैं।
और पढ़िए – WPL Final, MI vs DC: नो बॉल थी या नहीं? विवादित फुल टॉस गेंद पर आउट हईं शैफाली वर्मा, देखें वीडियो
हरमनप्रीत कौर ने टॉस हारने पर क्या कहा?
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ‘हम पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे, इसलिए टॉस का हम पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। मुझे लगता है कि विकेट स्विंग करेगी, यह मुश्किल लग रहा है। हमें सकारात्मक बने रहने की जरूरत है, पिछला मैच महत्वपूर्ण था और इसके बाद हमें काफी आत्मविश्वास मिला। उनके पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है, हमें आज रात अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है। हम उसी एकादश के साथ जा रहे हैं।
🚨 Team Updates 🚨
What do you make of the two sides in the #Final 🤔#TATAWPL | #DCvMI pic.twitter.com/33MaS18dQH
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
🚨 Toss Update 🚨@DelhiCapitals win the toss and elect to bat first against @mipaltan. #TATAWPL | #DCvMI | #Final pic.twitter.com/uPm8NOoCCe
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स महिला- मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि
मुंबई इंडियंस महिला- यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By