---विज्ञापन---

World Cup के शेड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने BCCI को लिखा लेटर

World Cup 2023: भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप के शेड्यूल में फिर बदलाव हो सकता है। क्योंकि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पत्र लिखा है। जिसमें HPA ने लगातार दो मैच कराने में मुश्किल की बात कही है। बता दें कि इस स्टेडियम में विश्वकप […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 20, 2023 17:28
Share :
World Cup
World Cup schedule

World Cup 2023: भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप के शेड्यूल में फिर बदलाव हो सकता है। क्योंकि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पत्र लिखा है। जिसमें HPA ने लगातार दो मैच कराने में मुश्किल की बात कही है। बता दें कि इस स्टेडियम में विश्वकप के दो मैच लगातार 9 और 10 अक्टूबर को होने हैं।

HCA ने मांगा समय

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर सुरक्षा का हवाला देते हुए बताया कि लगातार दो दिनों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करना मुश्किल हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव किया जाए, ताकि मैचों के लिए समय मिल सके। क्योंकि हैदराबाद पुलिस ने भी लगातार दो मैचों में सुरक्षा देने पर चिंता जताई है।

---विज्ञापन---

बता दें कि हैदराबाद में उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड का मुकाबला होना है। जबकि उसके अगले ही दिन 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। ऐसे में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है। जिसके चलते ही एचसीए ने बीसीसीआई को पत्र लिखा है।

हैदराबाद में होने हैं तीन मैच

विश्वकप में हैदराबाद को तीन मैचों की मेजबानी मिली है। जिसमें पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद बाकि के दो मैच 9 और 10 अक्टूबर को होने हैं। खास बात यह भी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच होगा। ऐसे में पाक टीम ने भी समय की मांग की है। जिससे एक बार फिर विश्वकप के शेड्यूल में बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

पहले भी हो चुका है बदलाव

खास बात यह है कि विश्वकप के शेड्यूल में पहले भी एक बार बदलाव हो चुका है। आईसीसी ने विश्वकप के 9 मैचों की तारीखों में बदलाव किया था। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख भी 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर कर दी गई है। यह बदलाव भी सुरक्षा के लिहाज से किया गया है।

ये भी देखें: इन दिन होगा Asia Cup के लिए Team India का ऐलान! ‘दिग्गज’ को ‘वापस’ बुलाएगा कप्तान! World Cup

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Aug 20, 2023 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें