---विज्ञापन---

World Cup Qualifier: कभी MP के लिए खेला क्रिकेट, अब दूसरे देश के लिए शतक ठोक मचाई तबाही, जानिए कौन है ये ‘भोपाली’

World Cup Qualifier 2023: वनडे विश्वकप के लिए जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर के सुपर-6 राउंड के मुकाबले में नीदरलैंड ने ओमान को मात दी। बारिश से बाधित इस मुकाबले में नीदरलैंड ने ओमान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 74 रन से हराया। ओमान के लिए अयान खान ने शतक लगाया, लेकिन वह […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 4, 2023 14:08
Share :
Ayaan Khan
Ayaan Khan

World Cup Qualifier 2023: वनडे विश्वकप के लिए जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर के सुपर-6 राउंड के मुकाबले में नीदरलैंड ने ओमान को मात दी। बारिश से बाधित इस मुकाबले में नीदरलैंड ने ओमान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 74 रन से हराया। ओमान के लिए अयान खान ने शतक लगाया, लेकिन वह बेकार गया। ओमान पर जीत के साथ नीदरलैंड की वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें बरकरार हैं।

भले ही ओमान मैच हार गई हो लेकिन अयान खान ने 4 नंबर पर बैटिंग करते हुए मुश्किल हालात में शतक बनाया। उन्होंने 92 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में अयान ने 11 चौके और 2 छक्के उड़ाए। ये वही अयान खान हैं, जो साल 2015-16 में मध्यप्रदेश की तरफ से सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेल चुके हैं।

---विज्ञापन---

मैच का हाल

मैच का हाल नीदरैलंड ने बारिश के प्रभावित मैच में 48 ओवर में 362 रन बनाए थे। इसके जवाब में ओमान की टीम 44 ओवर में 6 विकेट खोकर 246 रनों तक पहुंच पाी और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 74 रनों से हार गई।

अयान खान का मध्यप्रदेश से नाता

नीदरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने वाले अयान खान का भारत से गहरा नाता है। वह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पैदा हुए। उन्होंने एमपी के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला, लेकिन अधिक मौके नहीं मिलने के चलते वह 2018 में ओमान चले गए और वहां कड़ी मेहनत के दम पर 2 साल बाद राष्ट्रीय में जगह बनाने के बाद अब वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शतक जड़कर चर्चा में आए।

कौन हैं अयान खान

भोपाल में जन्मे अयान खान हॉकी के पूर्व दिग्गज असलम शेर खान के चचेरे भाई हैं। असलम 1975 में हॉकी विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। अयान खान एक बॉलिंग आलराउंडर हैं। जो गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। उनके भाई अमान मोहम्मद खान भी क्रिकेटर रहे हैं।

अयान खान का क्रिकेट करियर

अयान खान ने साल 2021 में ओमान के लिए वनडे और टी20 दोनों में डेब्यू किया था। वह 33 वनडे मैचों में 971 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 1 शतक भी लगाया है। वहीं 11 टी20 मैचों में 124 रन बनाए हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 04, 2023 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें