World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारत में होने वाला वनडे विश्वकप 2023 धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। टीम इंडिया के लिए सामने चौथे नंबर कौन सा खिलाड़ी खेलेगा? ये सवाल अभी भी कायम है। 2019 के बाद चौथे नंबर पर करीब एक दर्जन खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी जगह पक्की नहीं कर पाया। अब इस पोजिशन के लिए एक अनजान नाम सामने आया है, जिसका एक नहीं बल्कि तीन-तीन दिग्गजों ने नाम लिया है।
ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा हैं। उन्होंने शुरुआती 3 टी20 मैचों में कमाल की बैटिंग की और 39, 51, 49 रनों की पारी खेलकर वनडे टीम के लिए अपना दावा मजबूत किया है। चूकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन एशिया कप तक उनका फिट होना संभव नहीं दिख रहा।
इन 3 दिग्गजों ने सुझाया नाम
तीन दिग्गज रविचंद्रन अश्विन, वसीम जाफर और एमएके प्रसाद का मानना है कि तिलक वर्मा चौथे नंबर पर फिट बैठ सकते हैं। तिलक को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने राष्ट्रीय चयनकर्ता और टीम प्रबंधन से अपील की है कि वे इस युवा प्रतिभा पर भरोसा करें और बाएं हाथ के बल्लेबाज को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करें, क्योंकि वह मध्य क्रम में भारत की मुश्किलों को दूर कर सकते हैं।
अय्यर की फिटनेस पर करेगा डिपेंड
दरअसल, एशिया कप नजदीक है। ऐसे में अटकलें हैं कि अगर श्रेयस अय्यर एशिया कप (Shreyas Iyer) से पहले पूरी तरह ठीक नहीं हो पाते तो अजित अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति वर्मा को एशियाई खेलों की टीम से हटाकर 30 अगस्त से शुरू हो रहे महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप में तिलक को खिलाकर उन्हें विश्वकप के लिए तैयार कर सकती है। में खिलाकर उन्हें विश्व कप के लिए तैयार कर सकती है.
अश्विन ने बताई ये वजह
आर अश्विन ने तिलक का समर्थन करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, वर्ल्ड कप को लेकर तिलक की दावेदारी मजबूत है। हमारे पास अगर पर्याप्त बैकअप नहीं हुए तो क्या वे (चयनकर्ता) विकल्प के रूप में तिलक वर्मा के नाम पर विचार करेंगे? क्योंकि संजू ने एकदिवसीय मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन तलिक के साथ रोमांचक चीज ये है कि वह बाएं हाथ के बैटर हैं। टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी है, टॉप 7 में जडेजा को छोड़कर कोई दूसरा लेफ्टी बल्लेबाज नहीं है।
0, 6, 6 by TILAK VARMA…!!!
A Superstar in making for India. pic.twitter.com/qi3oQ11xg9
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2023
मैं तिलक वर्मा पर दांव लगाऊंगा
अश्विन के अलावा वसीम जाफर ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से बातचीत में कहा ‘फैसला करने का समय आ गया है, क्योंकि विश्व कप शुरू होने से पहले सिर्फ नौ मैच बचे हैं। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी को 15 से 20 मैच मिलें आदर्श स्थिति में हम चाहते कि खिलाड़ी को 15 से 20 मैच मिलें। अगर आप किसी खिलाड़ी को परखना चाहते हो तो तिलक वर्मा क्यों नहीं? जो भी खिलाड़ी खेलेगा वह पर्याप्त रूप से तैयार नहीं होगा, तो फिर तिलक वर्मा क्यों नहीं। मैं उस पर दांव लगाऊंगा’।
MSK Prasad said, "Tilak Varma could be India's X factor in the 2023 World Cup". (PTI). pic.twitter.com/oMHrauyVTi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 9, 2023
एमएसके प्रसाद ने भी जताई सहमति
टीम इंडिया की चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने भी तिलक वर्मा के नाम का समर्थन किया। उन्हें विश्वकप के लिए अंतिम 15 में वर्मा की मौजूदगी में कोई समस्या नहीं है। बशर्ते अय्यर टीम में जगह न बनाए पाएं। प्रसाद ने पीटीआई से कहा ‘हैदराबाद के लिए तिलक लिस्ट ए रिकॉर्ड देखिए, उसने 25 लिस्ट ए मैचों में 55 (56.18) से अधिक औसत के साथ रन बनाए हैं। इस दौरान उसने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। इसका मतलब है कि कम से कम 50 प्रतिशत बार वह अर्धशतक को शतक में बदल रहा है। उसका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है।’
ये भी पढ़ें: ‘ये सारी मेहनत सिर्फ उसी के लिए है’, 244 रन बनाने वाले Prithvi Shaw का ये बयान भारतीय फैंस का दिल जीत लेगा
शानदार फॉर्म में हैं तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में कमाल की बैटिंग की थी। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री मारी है। वेस्टइंडीद दौर पर तिलक ने टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया। उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में 39, 50 और नाबाद 49 रन की पारियों के दौरान प्रभावित किया है।