World Cup 2023: वनडे विश्वकप में करीब 3 महीने का वक्त बचा है। भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुटी है। विश्वकप की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा अगर बेहतर तैयारी के लिए टीम पूरी कोशिश में जुटी है। हालांकि विश्वकप एक या दो दिन में नहीं जीत सकते, इसके लिए पूरे महीने हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।
रोहित शर्मा ने विश्वकप की तैयारियों पर कहा ‘मैं 2015 और 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा था। दोनों बार मुझे खेलकर अच्छा लगा। हम सेमीफाइनल तक गए। हम वहां अच्छा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हम फाइनल में जीत नहीं पाए। हालांकि इस बार हम अपने घर में वापस आ गए हैं तो उम्मीद है कि हम चीजों को बेहतर कर सकते हैं। हालांकि अभी भी काफी लंबा सफर तय करना है।
हम बेहतर तैयारी के लिए पूरी कोशिश कर रहे
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि ‘आपको पता है कि सिर्फ एक या दो दिन में आप वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते हैं। इसके लिए पूरे एक-डेढ़ महीने अच्छा खेलना होगा और निरंतरता दिखानी होगी। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हमारी तैयारी वर्ल्ड कप के लिए बेहतर हो।’
टीम इंडिया के सामने ये समस्याएं
दरअसल, वनडे विश्वकप 2023 की मेजबानी भारत के पास है। टीम इंडिया के पास घर में 201 का इतिहास दोहराने का बढ़िया मौका है। हालांकि खिलाड़ियों की चोट ने टीम की परेशानी बढ़ा सकती है। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह पिछले लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। जबकि वर्तमान टीम में शामिल कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।