---विज्ञापन---

World Cup 2023: मुझे पता है विश्व कप से बाहर होकर कैसा लगता है, टीम सिलेक्शन पर Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा

World Cup 2023: 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां तेज हैं। टीम इंडिया एशिया कप 2023 से पहले ट्रेनिंग कैंप में पसीना बहा रही है। यहां रोहित शर्मा ने जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। विश्व कप और टीम सिलेक्शन को लेकर रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 28, 2023 20:50
Share :
Rohit Sharma
Rohit Sharma

World Cup 2023: 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां तेज हैं। टीम इंडिया एशिया कप 2023 से पहले ट्रेनिंग कैंप में पसीना बहा रही है। यहां रोहित शर्मा ने जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। विश्व कप और टीम सिलेक्शन को लेकर रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि विश्व कप टीम का चयन मुश्किल होगा। अभी तक कोच राहुल द्रविड़ और मैने खिलाड़ियों को यह समझाने की पूरी कोशिश की है कि आप टीम में क्यों नहीं हैं। रोहित ने यह भी कहा कि मुझे पता है विश्व कप टीम से बाहर होने पर कैसा लगता है।

रोहित शर्मा ने किया ये खुलासा

रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया ‘जब भी टीम इंडिया के स्क्वाड और प्लेइंग 11 की घोषणा होती है तो हम प्लेयर्स से आमने-सामने बात करते हैं। एक-एक कर सभी को बताते हैं कि आखिर क्यों उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मुझे यह व्यक्ति पसंद नहीं है, इसलिए उसे हटा रहा हूं। कप्तानी व्यक्तिगत पसंद-नापसंद पर आधारित नहीं होती है।

---विज्ञापन---

युवराज सिंह ने की थी रोहित की मदद

रोहित शर्मा ने विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के मामले में खुद का अनुभव शेयर किया है। उन्हें साल 2011 के विश्व कप में जगह नहीं मिली थी। जबकि वह उससे पहले कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। रोहित ने उस वक्त को याद करते हुए कहा स्क्वाड में नाम नहीं आने से मैं दुखी था। खुद के कमरे में बैठा था और मुझे नहीं पता था अब आगे क्या करना है। उस वक्त युवराज सिंह ने मुझे बुलाया और डिनर के लिए बाहर ले गए।

रोहित शर्मा ने दिया खुद का उदाहरण

रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि 2011 के विश्व कप में जब मुझे जगह नहीं मिली थी तो युवराज ने मुझे समझाया था कि आपके सामने इतने सारे साल हैं। विश्व कप के दौरान आप अपने खेल और स्किल पर काम करें। मेहनत करके वापसी करो। ऐसा करते ही आप टीम इंडिया के लिए खेलेंगे और विश्व कप में भी खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद मैने वापसी की। मैं विश्व कप टीम से ड्रॉप होने वाली स्थिति को फील कर चुका हूं। इसलिए मुझे पता कि वर्ल्ड कप से बाहर होना वास्तव में कैसा लगता है।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 28, 2023 08:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें