---विज्ञापन---

World Cup 2023: बांग्लादेश ने चली बड़ी चाल, इस दिग्गज को अचानक दे दी बड़ी जिम्मेदारी

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां तेज हैं। एशिया कप 2023 के बीच बांग्लादेश की सेलेक्शन कमेटी ने बड़ी चाल चलते हुए टीम का नया डायरेक्टर चुन लिया है। पूर्व कप्तान खालिद महमूद को बीसीबी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। खालिद महमूद […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 6, 2023 22:40
Share :
Bangladesh
Bangladesh

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां तेज हैं। एशिया कप 2023 के बीच बांग्लादेश की सेलेक्शन कमेटी ने बड़ी चाल चलते हुए टीम का नया डायरेक्टर चुन लिया है। पूर्व कप्तान खालिद महमूद को बीसीबी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।

खालिद महमूद ने यह जिम्मेदारी मिलने से पहले कहा था कि वह टीम डायरेक्टर के रूप में वापसी नहीं करेंगे, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को उन्होंने अब इस पद को संभालने के लिए हां कह दिया है। उन्होंने कहा है कि वह इस भूमिका के लिए बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के प्रस्ताव को ना नहीं कह सकते।

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल को न नहीं कह पाए खालिद

खालिद महमूद ने बताया कि बीसीबी अध्यक्ष नजमुल ने आज सुबह उन्हें फोन किया और कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट लिस्ट में उनका नाम शामिल कर रहे हैं और वह उन्हें ना नहीं कह सकते थे। बता दें कि यह पद उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद छोड़ दिया था।

टीम सेलेक्शन को लेकर क्या बोले महमूद

विश्व कप में टीम के चयन को लेकर खालिद महमूद ने कहा वह इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि उन्हें टीम सेलेक्शन में शामिल किया जाएगा या नहीं, हालांकि वह इस बात पर अड़े थे कि 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में उनकी हार के बाद जब उन्हें टीम डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था तो उन्हें सेलेक्शन बैठक में शामिल किया जाए।

विश्व कप टीम का ऐलान किया जा सकता है

वनडे विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम ने अभी अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि एशिया कप के दौरान ही उनकी टीम का ऐलान किया जा सकता है। साकिब के हाथों में टीम की कप्तानी सौपी जा सकती है। इस दौरान तमीम इकबाल, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ियों पर सभी कि नजर होगी। इंजरी के कारण उनके कुछ खिलाड़ी रेस्ट पर हैं।

कौन हैं खालिद महमूद

खालिद महमूद बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 12 टेस्ट में 266 रन बनाए हैं। साथ ही 13 विकेट भी निकाले हैं। इस खिलाड़ी ने 77 वनडे मैचों में 991 रन बनाए और 67 शिकार किए।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Sep 06, 2023 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें