---विज्ञापन---

World Cup 2023: शोएब अख्तर से भिड़ने को तैयार हैं वीरेंद्र सहवाग, IND vs PAK मैच से पहले दिया बड़ा बयान

World Cup 2023: इसी साल 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्वकप का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। इसके बाद टीम इंडिया के विस्फोटक खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने 15 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 28, 2023 12:07
Share :
World Cup 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: इसी साल 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्वकप का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। इसके बाद टीम इंडिया के विस्फोटक खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने 15 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ बैटल के लिए तैयार हैं।

15 अक्टूबर को विश्वकप के तहत अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर सहवाग ने कहा कि ‘सबको पता है कि सारा फोकस भारत-पाकिस्तान मैच पर होने वाला है। उस मैच के दौरान शोएब अख्तर के साथ बैटल के लिए मैं तैयार हूं। सोशल मीडिया पर ये बैटल होगा।’

वीरेंद्र सहवाग बोले- जो प्रेशर को हैंडल करेगा, वो जीतेगा

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि ‘रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ल्ड कप में भारत की टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है। हम 7-0 से आगे हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही बार हमने चेज किया है। अन्यथा हर बार भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके जीत हासिल की है। टीम ने एक मैच विनिंग टोटल बनाया है। मुझे नहीं पता कि 15 अक्टूबर को क्या होगा, लेकिन जो भी टीम प्रेशर अच्छा हैंडल करेगी, वही जीत हासिल करेगी।’

वनडे विश्वकप में टीम इंडिया के मैच

वनडे विश्वकप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। टीम इंडिया के मैचों की बात करें तो भारत को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। ये मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी। फिर बारी आएगी सबसे बड़े मुकाबले की, जो 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जाएगा।

First published on: Jun 28, 2023 12:07 PM
संबंधित खबरें