---विज्ञापन---

WPL 2023 MI vs RCB: स्मृति मंधाना की टीम को मिली दूसरी हार, मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से दर्ज की विशाल जीत

WPL 2023 MI vs RCB: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्मृति मंधाना […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 7, 2023 08:25
Share :
WPL 2023 MI vs RCB Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur
WPL 2023 MI vs RCB Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur

WPL 2023 MI vs RCB: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्मृति मंधाना की टीम को 9 विकेट से मात दे दी। इसी के साथ आरसीबी का हार का सिलसिला दूसरे मैच में भी खत्म नहीं हुआ।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने हेले मैथ्यूज (77*) और नेट साइवर (55*) की पारियों की बदौलत 15वें ओवर में ही इस आसान लक्ष्य को हासिल किया।

स्मृति मंधाना अच्छी शुरुआत के बाद लौटी, पत्तों की तरह बिखरी टीम

पहले खेलते हुए बैंगलोर ने 43 के स्कोर तक सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना, दिशा कसात और हीथर नाइट के विकेट खो दिए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच ऋचा घोष, कनिका आहूजा और श्रेयांका पाटिल ने छोटी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। स्मृति को एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह उसे आगे नहीं बढ़ा सकी और 23 रनों पर ही आउट हो गई।

हेली मेथ्यूज ने खेली तूफानी पारी, मुंबई ने आसानी से दर्ज की जीत

इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए हेली मैथ्यूज ने कोई कसर नहीं छोड़ी और विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की।उन्होंने 26 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 38 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली। उनका नेट साइवर ने भी शानदार साथ दिया जिन्होंने भी 55 रन बनाए और मैच को 14.2 ओवर में ही खत्म कर दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष (w), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह

First published on: Mar 07, 2023 08:25 AM
संबंधित खबरें