नई दिल्ली: बांग्लादेश में खेले गए वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) के फाइनल में टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को मात्र 66 रनों का टार्गेट दिया। इसे टीम इंडिया ने आसानी से चेज कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।
स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में 51 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। इसके साथ ही भारत ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया। टीम इंडिया की जीत पर दुनिया दंग है। भारतीय महिला टीम को दुनियाभर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- हमारी महिला क्रिकेट टीम हमें उनके धैर्य और निपुणता से गौरवान्वित करती है! महिला एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई। उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और टीम वर्क दिखाया है। खिलाड़ियों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
Our women cricket team makes us proud with their grit and dexterity! Congratulations to the team for winning the Women’s Asia Cup. They have shown outstanding skill and teamwork. Best wishes to the players for their upcoming endeavours. https://t.co/6hq5V08Cy9
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2022
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा- हम चैंपियन हैं! क्या कमाल चल रहा है। टीम इंडिया को शुभकामनाएं। हरमनप्रीत सिंह और महिला क्रिकेट टीम को बधाई। फाइनल में पक्की जीत Team India की निरंतरता का प्रमाण है।
We 🇮🇳 are CHAMPIONS! What an amazing run by @BCCIWomen at the #AsiaCup2022.
Congratulations to @ImHarmanpreet & her team for raising the bar in women’s cricket. The convincing win in the final is a testimony to #TeamIndia’s consistency and class 👏 pic.twitter.com/M7PJyqq0Xl
— Jay Shah (@JayShah) October 15, 2022
स्मृति मंधाना का ब्लॉकबस्टर शो
66 रनों का छोटे से टोटल को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने पहले पांच ओवर में ही शैफाली वर्मा और जेमीमा रोड्रिक्स के विकेट खो दिए। जिसके बाद टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारत को जीत दिला दी। स्मृति ने 25 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया। स्मृति ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी जड़े।