नई दिल्ली: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में शायद वेस्ट इंडीज नहीं दिख पाए। ऐसा पहली बार होगा जब वेस्ट इंडीज वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शामिल नहीं होगी। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में विंडीज की हालत खराब हो चुकी है। शनिवार को उसका मुकाबला स्कॉटलैंड से हो रहा है। जिसने उसे महज 181 पर ऑल आउट कर दिया है। वेस्ट इंडीज को अगर वर्ल्ड कप में जाना है तो हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा।
एक हार के बाद बाहर हो जाएगी वेस्ट इंडीज
इसके साथ ही वेस्ट इंडीज को इस मुकाबले में जीत के साथ ही 5 जुलाई को ओमान और 7 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। तब जाकर उसके पास क्वालिफिकेशन की संभावनाएं बन सकती हैं। वेस्ट इंडीज का वर्ल्ड कप सफर एक हार के बाद खत्म हो जाएगा।
Scotland were impressive with the ball as the West Indies batting line-up folded for 181 🔥#SCOvWI live report 👇#CWC23
— ICC (@ICC) July 1, 2023
---विज्ञापन---
सुपर-6 की पॉइंट्स टेबल में वेस्ट इंडीज फिलहाल 2 मैचों में हार के बाद -0.350 की नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है। उसे यदि आगे जाना है तो स्कॉटलैंड समेत अन्य टीमों के खिलाफ अगले तीन मुकाबलों में बड़े अंतर से जीतना होगा।
श्रीलंका-जिम्बाब्वे की दावेदारी मजबूत
शुक्रवार को श्रीलंका-नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका ने 21 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद सुपर-6 की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका टॉप पर पहुंच चुकी है। श्रीलंका के 3 मैचों में 6 अंक और +1.832 की नेट रन रेट है। जबकि दूसरे स्थान पर जिम्बाब्वे के पास भी 3 मैचों में 6 अंक हैं। फिलहाल ये दो टीमें वर्ल्ड कप की नौवीं और दसवीं टीम बनने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं क्योंकि इन्हें सिर्फ एक जीत दर्ज करनी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार, भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार, जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक बार टूर्नामेंट जीता है।