---विज्ञापन---

WI vs IRE Women: 4 ओवर 14 रन, फिर 48 रनों की तूफानी पारी, टी20 में हैट्रिक लेकर इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास

WI vs IRE Women: तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने मेहमान आयरलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। आखिरी मुकाबले में कप्तान हीली मैथ्यूज ने गेंद और बल्ले से कमाल किया और हैट्रिक लेकर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 9, 2023 15:51
Share :
Hayley Matthews
Hayley Matthews

WI vs IRE Women: तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने मेहमान आयरलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। आखिरी मुकाबले में कप्तान हीली मैथ्यूज ने गेंद और बल्ले से कमाल किया और हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 में हैड्रिक लेने वाली तीसरी गेंदबाज बन गई हैं।

हीली मैथ्यू ने किया कमाल

हीली मैथ्यूज ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और 4 विकेट निकाले। इसके बाद 34 गेंदों पर 48 रन की बहुमूल्य पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। वह आयरलैंड की पारी में 18वां ओवर लेकर आईं और ओवर की तीसरी गेंद पर रेबेका स्टोकेल को फ्लेचर के हाथों कराया, जबकि चौथी गेंद पर अरलेने केली को क्लीन बोल्ड किया फिर पांचवीं गेंद पर अवा कैनिंग को भी बोल्ड कर हीली ने अपनी हैट्रिक पूरी की।

---विज्ञापन---

हीली मैथ्यूज से पहले ये 2 गेंदबाज ले चुकी हैं हैट्रिक

हीली मैथ्यूज से पहले वेस्टइंडीज के लिए टी20 में अनीसा मोहम्मद और स्टेफनी टेलर हैट्रिक ले चुकी हैं। 4 विकेट लेने के बाद 48 रन बनाने वाली हीली मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अगर मैच की बात करें तो

आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 116 रन बनाए थे। 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया। इस तरह मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। विंडीज की ओर से हीली मैथ्यूज ने 4, चेरी अन फ्रेंजर ने 2 विकेट चटकाए, जबकि फ्लेचर और मुनीसार के खाते में एक एक विकेट गया।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 09, 2023 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें