WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेगी। इस मुकाबले में ईशान किशन को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा जा सकता है। रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि ईशान को पूरा मौका दिया जाएगा। दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि ‘हमें उसे (ईशान) को अवसर देने की जरूरत है। वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है और काफी आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता है।
रोहित ने की ईशान की तारीफ
पहले टेस्ट में ईशान ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हालांकि किशन 20 गेंदों में नाबाद 1 रन ही बना सके थे। इसके बाद कप्तान रोहित को टीम डिक्लेयर करनी पड़ी थी। अब दूसरे टेस्ट से पहले रोहित ने ईशान को लेकर कहा कि ईशान किशन बहुत प्रतिभाशाली लड़का है। हमने इसे भारत के लिए उनके छोटे से करियर में देखा है। उन्होंने हाल ही में सीमित ओवरों में (पिछले दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे) 200 रन बनाए। उसके पास खेल और प्रतिभा है और हमें उस प्रतिभा का उपयोग करना होगा।
रोहित शर्मा ने ईशान को दी पूरी आजादी
रोहित शर्मा ने ईशान किशन बाएं हाथ का बल्लेबाज है और काफी आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता है। रोहित ने बताया कि उन्होंने ईशान से स्पष्ट बातचीत की है कि ‘मैं उन्हें कैसे खेलना चाहता हूं और मैंने उन्हें पूरी आजादी दी है।’ उसके पास खेल है और अगर वह खुद को अभिव्यक्त करने की थोड़ी आजादी चाहता है, तो यह हमारा काम है। हम ईशान के साथ ऐसा करेंगे।’
ईशान की विकेटकीपिंग से प्रभावित हैं रोहित
रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी ईशान की विकेटकीपिंग भी जमकर तारीफ की। आगे कहा कि ‘मैं विशेष रूप से उनकी विकेटकीपिंग के बारे में बात करना चाहूंगा। उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी कीपिंग की, यह देखते हुए कि उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेला था और अश्विन और जडेजा के खिलाफ कीपिंग की, जहां गेंद घूम रही थी और उछाल ले रही थी और कुछ गेंदें नीची भी रह रही थीं, मैं उनकी कीपिंग कौशल से बहुत प्रभावित था।’