WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहा दूसरे टेस्ट में आर अश्विन ने कमाल कर दिया है। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट चटकाते ही टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह को पछाड़ दिया है। अब आर अश्विन 712 विकेट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
अनिल कुंबले में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 711 विकेट निकाले थे। इस मामले में अनिल कुबंले सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने भारत के लिए 956 शिकार किए हैं। चौथे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने 687 विकेट चटकाए हैं। पांचवे नंबर पर जहीर खान का नाम है, जिन्होंने भारत के लिए 610 विकेट चटकाए थे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
956 – अनिल कुंबले
712 – रविचंद्रन अश्विन
711 – हरभजन सिंह
687-कपिल देव
610 – जहीर खान
अब तक 15 विकेट ले चुके हैं अश्विन
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए वेस्टइंडीज दौरा अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने पहले टेस्ट में 12 विकेट निकाले थे। दूसरे टेस्ट में वह 3 विकेट ले चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अश्विन कुछ और विकेट निकाल सकते हैं।
मैच का हाल
दरअसल, 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 438 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 255 रन पर आलआउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 181 रन बनाए और पारी घोषित करके मेजबान टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया है।
आखिरी दिन वेस्टइंडीज को चाहिए 289 रन
टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 57, जबकि ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। अब खेल के आखिरी दिन मेजबान टीम को कुल 289 रनों की दरकार है।
Edited By