WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमीनिका में पहले टेस्ट खेला जा रहा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बैटिंग की है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वह 40 रन बनाकर नाबाद हैं। आईपीएल 2023 में यशस्वी ने जिस तरह तरह की फॉर्म दिखाई थी ठीक उसी फॉर्म के साथ वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं। उनका कॉन्फिडेंस देख टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे दिनेश कार्तिक गदगद हो गए हैं।
दिनेश कार्तिक ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ
दिनेश कार्तिक एक सीनियर प्लेयर हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की तारीफ में कहा कि ‘यह युवा बल्लेबाज जिस तरह से आया और तेज गेंदबाजों का सामना किया, वो देखने में शानदार था। इसके अलावा, जब स्पिनर आए तो उन्हें एहसास हुआ कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होगी, इसलिए उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ कुछ साहसी शॉट खेले।’
पूरी तरह कॉन्फिडेंट दिखे यशस्वी जायसवाल
अपने डेब्यू में जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 40 रन बना लिए हैं। वह क्रीज पर पूरी तरह कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं। इसे लेकर कार्तिक ने कहा कि ‘जब जायसवाल बैटिंग करने आए तो इस बात को लेकर पूरी तरह कॉंफिडेंट थे कि वह किस तरह के शॉट खेलना चाहते हैं, जो उनके लिए अच्छा संकेत है।’
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उसे 150 रन पर समेट दिया। इसके बाद पहली पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट निकाले।