---विज्ञापन---

Shamar Joseph IPL: साथी खिलाड़ी ने चमकाई शमर जोसेफ की किस्मत, कैसे सिक्योरिटी गार्ड से बना दिया क्रिकेटर

Who Is Shamar Joseph, IPL 2024 Entry: आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शमार जोसेफ की एंट्री हो गई है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 10, 2024 18:51
Share :
Who Is Shamar Joseph Lucknow Super Giants Signed IPL 2024
Who Is Shamar Joseph Lucknow Super Giants Signed IPL 2024 (Image- X)

Who Is Shamar Joseph, IPL 2024 Entry: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में पिछले एक महीने में एक ऐसा सितारा आया है जिसने दो इंटरनेशनल मैच खेलकर ही अपना जलवा दिखा दिया है। उस सितारे का नाम है शमर जोसेफ जो दो मैच खेलकर ही दुनिया की नजरों में आ गया है। अब शमर की आईपीएल में एंट्री हो गई है और 17वें संस्करण के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें साइन कर लिया है। शमर जोसेफ को फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के स्टार पेसर मार्क वुड की जगह टीम में एंट्री करवाई है। पर अगर शमर के जीवन के बारे में और कुछ जानें तो उनका सफर बेहद कठिन रहा है।

बचपन में शमर जोसेफ को लकड़ी काटने वाले फैक्ट्री में काम करना पड़ता था। वहीं जब अपनी जन्मस्थली Baracara से वह न्यू एम्सटर्डम गए तो वहां उन्हें सिक्योरिटी गार्ड तक की नौकरी करनी पड़ी थी। यहां ही उनकी जिंदगी बदल गई तब जब उनकी मंगेतर ने उनसे यह नौकरी छोड़ कर क्रिकेटर पर ध्यान देने के लिए कहा और यहां उनका पड़ोसी बना वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी। वो खिलाड़ी पिछले 2-3 साल से टीम का हिस्सा है और उन्होंने ही शमर जोसेफ की मदद की और क्रिकेट एकेडमी वगैरह में उनका परिचय करवाते हुए मदद की।

---विज्ञापन---

कौन है वो वेस्टइंडीज का क्रिकेटर?

हम वेस्टइंडीज के जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उनका नाम है रोमारियो शेफर्ड। शमर जोसेफ न्यू एम्सटर्डम में रोमारियो शेफर्ड के पड़ोसी थे। रोमारियो शेफर्ड ने ही जोसेफ की गुयाना क्रिकेट टीम में एंट्री करवाई थी। यहीं से उनकी प्रतिभा जगजाहिर होने लगी। दिग्गज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस की एक बॉलिंग ट्रेनिंग एकेडमी में भी शमर ने काफी कुछ सीखा। इस दौरान घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा जारी था फिर वेस्टइंडीज की टी20 लीग सीपीएल में गुयाया अमेजन वॉरियर्स ने शमर को अपने नेट बॉलर के तौर पर चुन लिया।

सीपीएल में खुली किस्मत

उनकी किस्मत यहां भी खुली और कीमो पॉल की इंजरी ने उन्हें टीम में जगह दिला दी। वह सीपीएल 2023 के लिए गुयाना अमेजन वॉरियर्स की मुख्य टीम में आ गए। उन्हें कुछ मैच भी खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपना जलवा बिखेरा। उसी साल गुयाना की टीम सीपीएल चैंपियन भी बन गई। फिर उनकी किस्मत तब खुली जब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया। उसके बाद जो हुआ वो सबके सामने है। अब यह खिलाड़ी आईपीएल में जलवा बिखेरता नजर आएगा। अगर यहां वह चमके तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनका कमाल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में सरफराज खान से पहले इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू! टीम इंडिया के लिए बढ़ा सिरदर्द

यह भी पढ़ें- IPL 2024: गाबा का घमंड तोड़ने वाले शमर जोसेफ की आईपीएल में एंट्री, इस फ्रेंचाइजी ने लगाया दांव

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Feb 10, 2024 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें