Who is Gus Atkinson: वनडे विश्व कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एक युवा गेंदबाज को अचानक टीम में शामिल किया है। यह गेंदबाज इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे 100 बॉल वाले टूर्नामेंट द हंड्रेड में कमाल कर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब इंग्लैंड ने अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया तो दोनों सीरीज के लिए इस गेंदबाज का नाम था। अचानक इस खिलाड़ी को इंग्लैंड टीम में शामिल किए जाने से हर कोई चौंक गया है। आखिर कौन है ये प्लयेर, जिसे एक साथ वनडे-टी20 टीम में मौका मिला है, चलिए जानते हैं विस्तार से…
फिलहाल द हंड्रेड में कमाल कर रहे हैं गस एटकिंसन
तेज गेंदबाज गस एटकिंसन फिलहाल इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड लीग में कमाल कर रहे हैं। उन्होंने इस लीग के 4 मैचों में कुल 9 शिकार किए हैं। 16 अगस्त तक इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। द हंड्रेड लीग में यह गेंदबाज Oval Invincibles के लिए धमाल मचा रहा है।
England call up uncapped pace bowlers Gus Atkinson, Josh Tongue and John Turner for their upcoming four-match T20I series against New Zealand 🏴🇳🇿 pic.twitter.com/NJn3LBn3JK
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 16, 2023
गस एटकिंसन की खासियत क्या है?
गस एटकिंसन के पास 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने की जबरदस्त क्षमता है। उनकी तुलना इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से की जा रही है। इस खिलाड़ी में इंग्लैंड फ्यूचर देख रहा है। छोटे से करियर में इस खिलाड़ी ने सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में एक साथ मौका दिया है।
Gus Atkinson, who clocked 95mph in the Hundred last night, could be in line for an England call-up later this month ⚡️
👉 https://t.co/Bbizz0g33o pic.twitter.com/oWhRvNnHfo
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 10, 2023
गस एटकिंसन कौन हैं?
गस एटकिंसन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्हें इंग्लैंड का उभरता हुआ सितारा कहा जा रहा है। इस गेंदबाज के पास गति के साथ लंबे स्पेल फेंकने की क्षमता है। 19 जनवरी 1998 में जन्मा ये तेज गेंदबाज अभी 25 साल का है। घरेलू क्रिकेट में एटकिंसन सरे के लिए खेलते हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने एसेक्स के खिलाफ साल 2020 में रसे के लिए डेब्यू किया था।
गस एटकिंसन का क्रिकेट करियर
गस एटकिंसन ने फर्स्ट क्लास के 14 मैचों में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 14 मैचों की 27 पारियों कुल 45 विकेट चटकाए हैं। 68 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इस गेंदबाज ने 26.64 की औसत और 3.53 की इकॉनमी से बेहतरीन गेंदबाज की है। लिस्ट ए के 2 मैचों में एटकिंसन 5 विकेट ले चुके हैं। वहीं ओवरआल टी20 में एटकिंसन ने 41 मैचों में 55 शिकार किए हैं।