---विज्ञापन---

WI vs ENG: वर्ल्ड कप 2027 के लिए वेस्टइंडीज ने शुरू की तैयारी, होल्डर-पूरन बाहर, 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 21, 2023 07:53
Share :
West Indies vs England Jason Holder Nicholas Pooran ODI World Cup 2027
Nicholas Pooran

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की अगले वर्ल्ड कप के लिए तैयारी शुरू हो गई है। कैरेबियन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीं पर वनडे सीरीज खेलनी है। आगामी सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के चयनकर्ता और पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेन्स ने संकेत दिए है कि कैरेबियन टीम अगले वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए पुनर्निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। आगामी सीरीज के लिए इसी आधार पर खिलाड़ियों को चयन किया गया है।

शाई होप बने रहेंगे कप्तान:

कैरेबियन टीम की कमान शाई होप के हाथों में ही रखी गई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर और वाइट बॉल क्रिकेट के एक्सपर्ट निकोलस पूरन को टेस्ट और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए दरकिनार किया गया है।

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीनी टी-शर्ट पहन विराट कोहली के पास पहुंचे युवक की सच्चाई आई सामने; पुलिस ने बताया-क्यों किया था ऐसा

आगामी सीरीज के लिए बोर्ड ने ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड और मैथ्यू फोर्ड जैसे युवाओं पर भरोसा जताया है। इसके अलावा शेन डाउरिच और केजोर्न ओटले को भी टीम में शामिल किया गया है। हेन्स इंग्लिश टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज के दौरान कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला तीन दिसंबर को एंटीगुआ में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम:

शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, केजोर्न ओटले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशाने थॉमस।

वनडे शेड्यूल:

पहला वनडे – 3 दिसंबर – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम – एंटीगुआ
दूसरा वनडे – 6 दिसंबर – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम – एंटीगुआ
तीसरा वनडे – 9 दिसंबर – केंसिंग्टन ओवल – बारबाडोस

First published on: Nov 21, 2023 07:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें