Virat Kohli Athlete of the Year: साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी शानदार रहा है। विराट कोहली इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी रहें। इसके अलावा विराट कोहली वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। इसके बाद अब विराट कोहली साल 2023 के आखिरी दिन एथलीट ऑफ द ईयर भी बन गए हैं। जी हां प्यूबिटी स्पोर्ट ने एथलीट ऑफ द ईयर को लेकर इंस्टाग्राम पर एक सर्वे किया। जिसमें एथलीट ऑफ द ईयर को लेकर प्यूबिटी स्पोर्ट ने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी और विराट कोहली का नाम रखा था।
कोहली को मिले 78 फीसदी वोट
प्यूबिटी स्पोर्ट के सर्वे में विराट कोहली ने लियोनल मेसी को पछाड़कर एथलीट ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया। इस सर्वे में विराट कोहली को 78 फीसदी वोट मिले। जो लियोनल मेसी से काफी ज्यादा थे। इससे पहले लियोनल मेसी टाइम्स एथलीट ऑफ द ईयर जीत चुके हैं लेकिन इस बार प्यूबिटी स्पोर्ट सर्वे में विराट कोहली ने बाजी मारी है।
Virat Kohli got 78% of votes in the final poll in the "Athlete of the year" award conducted by Pubity Instagram page. pic.twitter.com/1hKsr81yK0
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2023
---विज्ञापन---
विराट कोहली के लिए खास रहा साल 2023
विराट कोहली के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है। इस विराट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिसमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा 50 वनडे इंटरनेशनल शतक का। वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक है वहीं अब विराट कोहली के नाम 50 शतक हो गए है।
Virat Kohli won 'Pubity Athlete Of The Year' award by defeating Messi…!!! 🐐 pic.twitter.com/PPsfu4PMU4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 31, 2023
अपना 50वां वनडे शतक विराट कोहली ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। इसके अलावा विराट कोहली विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहें। विराट ने विश्व कप 2023 के 11 मैचों में 765 रन बनाए थे। जिसके लिए उनको प्लेयर ‘ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुनमा गया था। साल 2023 में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे हैं। इस साल विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2048 रन बनाए है।