ODi World Cup 2023: भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई से वापसी के लिए फ्लाइट ले लिया है। वह आईसीसी विश्व कप में भारत के पहले मैच में खेलते दिखेंगे। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है। यह मैच एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाला है, जो कि चेन्नई में स्थित है। कोहली इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
निजी कारण से घर गए थे विराट
बता दें कि विराट कोहली अपने कुछ निजी काम से अपने घर चले गए थे। इस कारण से वह नीदरलैंड के खिलाफ भारत का दूसरा वार्म अप मैच नहीं खेलने वाले थे, हालांकि बारिश के कारण यह मुकाबला ही रद्द हो गया। ऐसे में विराट कोहली अब वापस अपनी टीम को ज्वाइन करने के लिए निकल चुके हैं। भारत का दोनों वार्म अप मैच कैंसिल होने के बाद, अब भारत सीधा 8 अक्टूबर को लीग मैच खेलेगा, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: ICC ने सचिन तेंदुलकर को दिया बड़ा सम्मान, बने वर्ल्ड कप ‘Ambassador’
बता दें कि भारत का पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितंबर को होने वाला था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गई। ऐसे में फैंस की उम्मीद पर पानी फिर गया। अब फैंस को इंतजार था कि विश्व कप से पहले टीम इंडिया का धमाका नीदरलैंड के खिलाफ देखने को मिलेगा, जो कि 3 अक्टूबर को होने वाला था। लेकिन आज का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया। अगर दूसरा मुकाबला होता भी, तो इसमें विराट कोहली नहीं दिखते। लेकिन मुकाबला भी बिना टॉस हुए रद्द हो गया। अब देखने वाली बात होगी कि 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।