---विज्ञापन---

World Cup 2023: ICC ने सचिन तेंदुलकर को दिया बड़ा सम्मान, बने वर्ल्ड कप ‘Ambassador’

Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने काफी बड़ा सम्मान दिया है। आईसीसी ने तेंदुलकर को 2023 विश्व कप के लिए वैश्विक राजदूत के रूप में नामित किया गया है। भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित तेंदुलकर को विश्व कप के राजदूत के रूप में नामित करने से फैंस काफी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 3, 2023 20:41
Share :
World Cup 2023
सचिन तेंदुलकर।

Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने काफी बड़ा सम्मान दिया है। आईसीसी ने तेंदुलकर को 2023 विश्व कप के लिए वैश्विक राजदूत के रूप में नामित किया गया है। भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित तेंदुलकर को विश्व कप के राजदूत के रूप में नामित करने से फैंस काफी खुश हैं।

ट्रॉफी के साथ विश्व कप का आगाज करेंगे सचिन

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाते हैं। ऐसे में उन्हें विश्व कप 2023 का एंबेसडर बनाना सही फैसला माना जा रहा है। भारतीय टीम आखिरी बार जब विश्व कप जीती थी, उस दौरान सचिन भी टीम के हिस्सा थे। सचिन ने पूरे टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन भी किया था। भारत यह खिताब आज से 12 साल पहले जीता था। विश्व कप का पहला मुकाबला, जो कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, इसमें सचिन विश्व कप ट्रॉफी के साथ बाहर निकलेंगे और टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा करेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर बन गए ‘पुष्पा राज’, कैच लपककर गले पर फेरा हाथ, देखें वीडियो

सचिन तेंदुलकर का विश्व कप में रिकॉर्ड काफी अनोखा रहा है। सबसे अधिक विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम दर्ज है। इसके अलावा एक विश्व कप में सबसे अधिक रन भी सचिन ने बनाया है। अभी तक विश्व में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है। इससे साफ है कि विश्व कप में भारतीय टीम के लिए सचिन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। यही कारण है कि आईसीसी या फिर बीसीसीआई को जब भी मौका मिलता है, तब सचिन को सर्वोच्च सम्मान से नवाजते हैं।

---विज्ञापन---

कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

हालांकि इस विश्व कप सचिन का कुछ रिकॉर्ड टूट भी सकता है। कई दिग्गज अनुमान लगा रहे हैं कि भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल एक विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जो कि अभी सचिन के नाम हैं। इसके अलावा विराट कोहली भी सचिन का वनडे करियर में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट अभी तक वनडे में 47 शतक जड़ चुके हैं। जबकि सचिन ने वनडे में कुल 49 शतक लगाए हैं, ऐसे में कोहली के पास मौका है कि वनडे करियर में शतक लगाने के मामले में वह सचिन को पीछे छोड़ सके।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 03, 2023 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें