---विज्ञापन---

Video: विराट कोहली ने मैदान पर बिखेरा जलवा, IND vs SL मैच के बीच में किया ‘लुंगी डांस’

Virat Kohli Dance: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच रोमांच से भरपूर मैच खेला गया। मैच में जहां दुनिथ वेल्लालागे ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। वहीं भारतीय टीम ने भी शानदार कमबैक किया और 41 रनों से जीत दर्ज की। मैच में एक समय […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 13, 2023 14:21
Share :
Virat Kohli lungi dance

Virat Kohli Dance: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच रोमांच से भरपूर मैच खेला गया। मैच में जहां दुनिथ वेल्लालागे ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। वहीं भारतीय टीम ने भी शानदार कमबैक किया और 41 रनों से जीत दर्ज की। मैच में एक समय जहां श्रीलंका की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी वहीं दूसरी ओर विराट कोहली अपने डांस से दर्शकों का मन मोह रहे थे।

विराट कोहली बल्ले से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, लेकिन इसका उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा क्योंकि हमेशा ऊर्जावान रहने वाले क्रिकेट सुपरस्टार जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो चंचल मूड में दिख रहे थे। पूरी श्रीलंकाई पारी के दौरान, वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे और आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इसे पसंद किया।

---विज्ञापन---

कोहली ने किया लूंगी डांस

वहीं मैच का एक वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में विराट कोहली को ब्रेक के दौरान प्रसिद्ध बॉलीवुड ट्रैक ‘लुंगी डांस’ पर पैर हिलाते हुए दिखाया गया है। जैसे ही भारत के स्टार ने नृत्य करना शुरू किया, भीड़ ने उनका उत्साहवर्धन करना सुनिश्चित किया।

फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

इस बीच, विराट कोहली की बल्ले से विफलता के कारण भारत को मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने घरेलू टीम पर 41 रनों की कड़ी जीत दर्ज की। इस जीत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत की जगह भी पक्की कर दी है। भारत 213 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गया।

बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेलालेज ने श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में, श्रीलंका की टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। फाइनल में भिड़ने से पहले भारत अब अपने आखिरी सुपर 4 गेम में बांग्लादेश से भिड़ेगा। मेन इन ब्लू रविवार (17 सितंबर) को फाइनल में श्रीलंका या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 13, 2023 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें