---विज्ञापन---

फिर से टेस्ट कप्तान बनेंगे Virat Kohli? दिग्गज ने उठाई मांग, देखें लेटेस्ट अपडेट

Virat Kohli: लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। पिछले दिनों WTC Final में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस हार के बाद से ही टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बदलने की मांग […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 10, 2023 16:44
Share :
Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। पिछले दिनों WTC Final में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस हार के बाद से ही टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बदलने की मांग तेज है। अब इस मुद्दे पर भारत के पूर्व चयनकर्ता MSK प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली को दोबारा टेस्ट कप्तानी सौंपने की मांग का समर्थन किया है।

विराट कप्तानी के लिए बढ़िया विकल्प

पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपने बयान में कहा कि अगर चयनकर्ता ऐसा सोच रहे हैं तो कोहली भी कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब अजिंक्य रहाणे वापस आकर उप-कप्तान बन सकते हैं तो कोहली क्यों नहीं? मुझे नहीं पता कि कप्तानी को लेकर विराट की मानसिकता क्या है। उन्होंने आगे कहा कि अगर चयनकर्ता रोहित से आगे सोच रहे हैं, तो मुझे लगता है कि विराट भी टेस्ट कप्तानी को लेकर एक विकल्प हो सकते हैं।’

---विज्ञापन---

विराट ने 7 साल कप्तानी संभाली

आपको बता दें कि विराट कोहली ने साल 2014 से लेकर 2021 तक करीब 7 साल टीम इंडिया की कप्तानी की। इस दौरान वह आईसीसी ट्रॉफी तो नहीं दिला सके। लेकिन टेस्ट में उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया और भारत ने सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। इसी वजह से उन्हें कप्तानी दिए जाने की मांग उठी है।

12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज

टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दोरे पर है, जहां उसे 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। 12 जुलाई को पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी बार टेस्ट मैच 2011 में खेला था, जिसमें कोहली और राहुल द्रविड़ दोनों बतौर खिलाड़ी टीम के सदस्य रहे थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 10, 2023 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें