ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर चल रहा है। उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह टूर्नामेंट के 24 मुकाबले बीत जाने के बाद सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। किंग कोहली ने टूर्नामेंट में ब्लू टीम के लिए अबतक कुल पांच मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से पांच पारियों में 118.00 की औसत से 354 रन निकले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी आए हैं।
वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने यहां उम्दा बल्लेबाजी करते हुए कुल 49 शतक लगाए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है। किंग कोहली के बल्ले से 48 शतक निकले है। पूरी संभावना है कि कोहली वनडे फॉर्मेट में सचिन के सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन कब यह बताना थोड़ा मुश्किल है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आर अश्विन की Playing 11 में वापसी तय! स्टार खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
हालांकि, कई पूर्व क्रिकटर भविष्यवाणी करते हुए अपनी राय दे रहे हैं कि कोहली कब सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी अपना विचार साझा किया है।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, ‘विराट कोहली अपने वनडे करियर का 50वां शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में लगाएंगे। वह अपने बर्थडे पर ऐसा कारनामा करें, इससे अच्छा क्या हो सकता है। मुझे तो ऐसा होता हुआ दिखाई दे रहा है। जब आप वहां शतक लगाएंगे तो आपको स्टैंडिंग ओवेशन मिलेगा। क्रिकेट प्रेमी चीयर करेंगे। ये प्रत्येक खिलाड़ी के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होता है।’