---विज्ञापन---

विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड कप में पहली बार ‘Duck’ पर हुए आउट

Virat Kohli Ducks International Cricket: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए। उनका यह 34वां इंटरनेशनल डक था।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 29, 2023 16:38
Share :
Virat Kohli 34th Duck in International Cricket First in ODI World Cup Levels Sachin Tendulkar
Virat Kohli Duck Dismissal (Image Credit- Twitter)

Virat Kohli Ducks International Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए। 9 गेंद खेलने के बाद किंग कोहली डक पर आउट हो गए। उनके इंटरनेशनल करियर का यह पहला डक था, जबकि वनडे वर्ल्ड कप में वह पहली बार डक पर आउट हुए। वहीं हर तरफ चर्चा थी कि विराट 49वां शतक लगाकर सचिन की बराबरी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ पर विराट ने सचिन तेंदुलकर के 34 इंटरनेशनल डक की बराबरी कर ली।

वर्ल्ड कप में विराट का पहला डक

मौजूदा वर्ल्ड कप में विराट कोहली शानदार फॉर्म में थे। उनके बल्ले से 354 रन निकल चुके थे। पर अपनी 32वीं पारी में विराट पहली बार डक पर आउट हुए। विराट कोहली इससे पहले 2011, 2015, 2019 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रहे थे। लेकिन वह पहली बार डक पर वनडे वर्ल्ड कप में आउट हुए। विराट के नाम इस टूर्नामेंट की 32 पारियों में 1384 रन दर्ज हैं। उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:- ‘रोहित शर्मा शतक के लिए…,’ गौतम गंभीर के बयान से फिर मची हलचल; क्या इशारों-इशारों में विराट पर किया वार?

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल डक

  1. जहीर खान- 44 (232 पारी)
  2. ईशांत शर्मा- 40 (173 पारी)
  3. हरभजन सिंह- 37 (286 पारी)
  4. अनिल कुंबले- 35 (309 पारी)
  5. सचिन तेंदुलकर- 34 (782 पारी)
  6. विराट कोहली- 34 (569)

यह भी पढ़ें:- IND vs ENG: डक पर आउट होने के बाद गुस्साए विराट, ड्रेसिंग रूम में निकाली झल्लाहट

पहले खेलते हुए भारतीय पारी लड़खड़ाई

इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए थे। पहले शुभमन गिल 9 के स्कोर पर आउट हुए। उसके बाद विराट कोहली 9 गेंदें खेलकर डक पर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। केएल राहुल ने जरूर 39 रनों की पारी खेली और कप्तान के साथ पारी को संभाला। विराट कोहली विकेट खोने के बाद ड्रेसिंग रूम में गुस्साए और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

First published on: Oct 29, 2023 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें