---विज्ञापन---

UP T20 League: आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के पहले क्रिकेट लीग की रंगारंग शुरुआत

UP T20 League, कानपुर: उत्तर प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर यूपी टी20 प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की तरफ से पहली बार कराई जा रही इस टूर्नामेंट का शभारंभ बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 30, 2023 19:46
Share :
UP T20 League 2023 live updates

UP T20 League, कानपुर: उत्तर प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर यूपी टी20 प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की तरफ से पहली बार कराई जा रही इस टूर्नामेंट का शभारंभ बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बतौर चीफ गेस्ट रहे, वहीं टाइगर श्रॉफ, अमिषा पटेल और मीत ब्रदर्स ने क्रिकेटप्रेमियों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

  • BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत; रंगारंग कार्यक्रम में टाइगर श्रॉफ, सिंगर मीत ब्रदर्स, अभिनेत्री अमीषा पटेल रहे शामिल

  • लीग में कुल 6 टीमों कानपुर सुपर स्टार, नोएडा सुपर किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेले जाएंगे 33 मैच

Kanpur Pitch Report: कानपुर की पिच पर किसका चलेगा जादू?

कानपुर की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट करती है। इसमें शानदार टर्न मौजूद है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। पिच पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को बढ़त मौजूद है।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों के स्कवॉड

कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars)– अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत (मार्की प्लेयर), समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारावत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना।

नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)– नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार (मार्की प्लेयर), सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवन महारोत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंद्र प्रताप, तरुण।

---विज्ञापन---

UP T20 League Kanpur vs Noida Live Streaming: कैसे देखें लाइव?

कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच को मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 30, 2023 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें