UP T20 2023 Points Table: यूपी टी20 लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को नोएडा सुपर किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स और लखनऊ फाल्कन्स और गोरखपुर लायंस के बीच मैच खेला गया। जिसमें से नोएडा और लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की। इसके चलते नोएडा प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है वहीं कानपुर सुपरस्टार्स दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
सुपर किंग्स ने ऐसे दर्ज की पांचवीं जीत
लीग के 16वें मैच में सुपर किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 165/7 का स्कोर बनाया। नोएडा के लिए संदीप तोमर ने 20 गेंदों पर सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए महज दो विकेट खोकर 19 ओवर में ही मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अलमास शौकर ने 45 गेंदों पर 55 रन बनाए, जबकि कप्तान नितीश राणा 46 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी खेलकर बेहतरीन बल्लेबाज रहे।
After Day 9️⃣ of the #JioUPT20, where does your favourite team sit at the points table? 🤔#UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/DmLEycfmob
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 7, 2023
---विज्ञापन---
गोरखपुर को लखनऊ फाल्कन्स ने किया पस्त
बाद में, लीग के मैच नंबर 17 में, लखनऊ फाल्कन्स ने बारिश से बाधित मुकाबले में गोरखपुर लायंस को 10 विकेट से हराया। आठ-ओवर ए-साइड मैच में लायंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और आठ विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 16 गेंदों पर सर्वाधिक 31 रन बनाये। फाल्कन्स के लिए विक्रांत चौधरी और नदीम ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।जवाब में, फाल्कन्स के सलामी बल्लेबाज शौर्य सिंह और हर्ष त्यागी ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया और अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।