---विज्ञापन---

क्रिकेट

UP T20 2023 NSK vs GL Live: गोरखपुर लायंस की अच्छी शुरुआत के साथ पिच पर; नोएडा ने संभाला फील्ड का मोर्चा

UP T20 2023 Noida Super Kings vs Gorakhpur Lions Live Updates: यूपी टी20 लीग 2023 में शुक्रवार को दूसरा मैच नोएडा सुपर किंग्स और गोरखपुर लायंस के बीच खेला जा रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस वक्त पिच पर गोरखपुर की टीम एक अच्छी शुरुआत के साथ डटी हुई है। सुपर किंग्स […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Sep 8, 2023 20:10
UP T20 2023 NSK vs GL Live Updates

UP T20 2023 Noida Super Kings vs Gorakhpur Lions Live Updates: यूपी टी20 लीग 2023 में शुक्रवार को दूसरा मैच नोएडा सुपर किंग्स और गोरखपुर लायंस के बीच खेला जा रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस वक्त पिच पर गोरखपुर की टीम एक अच्छी शुरुआत के साथ डटी हुई है। सुपर किंग्स ने छह मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। वे प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। वहीं दूसरी ओर गोरखपुर एक जीत के साथ आखिरी स्थान पर मौजूद है।

नितीश राणा के नेतृत्व में सुपर किंग्स प्रतियोगिता के लीग स्टेज के अंत तक पहुंचते-पहुंचते मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। छह मैचों में, उन्होंने पांच जीत दर्ज की है। नोएडा ने दो बार कानपुर सुपरस्टार्स और एक-एक बार गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्रस को हराया है। उनकी एकमात्र हार मेरठ मावेरिक्स के हाथों हुई।

---विज्ञापन---

गोरखपुर का खराब प्रदर्शन

इस बीच, इस सीज़न में लायंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और छह मैचों के बाद वह सिर्फ एक बार जीत हासिल कर सका है। उनकी एकमात्र जीत मेरठ मावेरिक्स के खिलाफ हुई।लीग चरण में केवल चार मैच बचे हैं, वे कुछ जीत हासिल करके अन्य टीमों की योजनाओं को बाधित करने की उम्मीद कर रहे होंगे।

NSK vs GL Pitch Report: कैसी है पिच?

कानपुर के ग्रीन पार्क में हाल के टी20 मैचों के आधार पर यह स्पष्ट है कि पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। पहली पारी का औसत स्कोर 165 से ऊपर है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को पावरप्ले ओवरों में शुरुआत में कुछ सहायता मिलेगी।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नोएडा सुपर किंग्स: आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), अलमास शौकत, नितीश राणा (कप्तान), अर्जुन भारद्वाज, ओशो मोहन, प्रशांत वीर, सौरभ कुमार, भुवनेश्वर कुमार, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, किशन।

गोरखपुर लायंस: ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक गोस्वामी, समीर चौधरी, सिद्धार्थ सरवन यादव, वासु वत्स, शिवम शर्मा, स्पर्श अग्रवाल, यशोवर्धन सिंह, अब्दुल रहमान, हर्षित सेठी, ध्रुव प्रताप सिंह।

First published on: Sep 08, 2023 02:46 PM

संबंधित खबरें