U19 World Cup Final IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के बेनोनी में रविवार 11 फरवरी को खेला जाएगा। एक साल के अंदर यह तीसरा मौका होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें क्रिकेट फील्ड पर किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में होंगी। हालांकि यह अंडर 19 फाइनल है लेकिन इससे पहले दो बार सीनियर टीमें फाइनल में आईं और दोनों बार कंगारू टीम ने बाजी मारी। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा की टीम की हार का बदला क्या उदय सहारन के युवा शेर ले पाते हैं या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया से फाइनल नहीं हारा भारत
मौजूदा टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं। इस टूर्नामेंट भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने भी एक मैच बेनतीजा रहने के अलावा सभी मुकाबले जीते हैं। सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था तो ऑस्ट्रेलियाई टीम रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान से एक विकेट से जीती थी। यह तीसरा मौका होगा जब अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। इससे पहले 2012 में उन्मुक्त चंद और 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था।
Third #INDvAUS Final in a row! 🤜🤛
Who will come out on 🔝 this time?#U19WorldCup pic.twitter.com/ai0o7MELIu
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 10, 2024
भारतीय टीम फाइनल में है तो सभी की छठे खिताब पर नजरें हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले तीन बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। ऐसे में भारतीय टीम के फैंस एक्टिव हो गए हैं। फिर सभी को वनडे वर्ल्ड कप और WTC की वो हार भी याद आ गई हैं। लेकिन सभी जानना चाहते होंगे कि आखिर यह फाइनल मुकाबला कब, कहां और कैसे देख सकते हैं। तो उसकी जानकारी देते हैं।
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे Live Match
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह फाइनल मुकाबला सभी फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा ओटीटी की बात करें तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी। वहीं सभी ताजा अपडेट्स के लिए आप न्यूज 24 स्पोर्ट्स के साथ भी जुड़े रह सकते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस दोपहर 1 बजे होगा।
2012 – 🇮🇳 won by 6 wickets.
2018 – 🇮🇳 won by 8 wickets.
2024 – ❓Australia are yet to defeat India in the ICC Men's #U19WorldCup Final 👀#INDvAUS |🔗: https://t.co/ItZkI4v5Do pic.twitter.com/zABizj3LNc
— ICC (@ICC) February 10, 2024
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
ऑस्ट्रेलिया: ह्यू वेइबगेन (कप्तान), लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रयान हिक्स, सैम कोनस्टास, राफेल मैकमिलन, एडन ओ’कॉनर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्राकर, कैलम विडलर, ओली चोटी।
The stage is set for yet another #INDvAUS battle in an ICC event 🤩
Read about the leading trends and matchups ahead of the #U19WorldCup final 👊https://t.co/QBqOTtlavQ
— ICC (@ICC) February 10, 2024