---विज्ञापन---

U19 World Cup 2024: सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया, नेपाल से मुकाबला

U19 World Cup 2024: अंडर-19 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया नेपाल को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट पक्का करना चाहेगी।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 2, 2024 11:32
Share :
U19 World Cup 2024 Super Six stage ind vs nepal semifinal
भारत का मुकाबला नेपाल के साथ Image Credit: Social Media

U19 World Cup 2024: अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का मुकाबला शुक्रवार को नेपाल के साथ होने वाला है। टीम इंडिया का अंडर-19 विश्व कप में सफर काफी शानदार रहा है। अभी तक भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीते है। टीम इंडिया पहले से ही सुपर सिक्स में है। अब नेपाल को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्का करना चाहेगी।

सुपर सिक्स के ग्रुप एक में टीम इंडिया तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल ने अभी तक अंडर-19 विश्व कप 2024 में एक भी मैच नहीं जीता है। नेपाल ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसको हार का सामना करना पड़ा है।

सेमीफाइनल में होगी भारत की एंट्री!

भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम सुपर सिक्स के मुकाबले में नेपाल को आसानी से हरा देगी। बावजूद इसके टीम इंडिया नेपाल को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में मजबूती के साथ पहुंचना चाहेगी। टीम इंडिया की तरफ से सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं। हर मैच में मुशीर खान के बल्ले से बड़ी पारियां निकल रही है। जिसके चलते भारतीय टीम अभी तक कोई भी मैच नहीं हारी है।

मुशीर लगा चुके 2 शतक

अंडर-19 विश्व कप 2024 में मुशीर खान का बल्ला आग उगल रहा है। अभी तक मुशीर के बल्ले से 2 शतक निकल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में मुशीर अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्ले हैं। तीन मैचों में मुशीर खान 325 रन बना चुके हैं।

पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुशीर ने कमाल का शतक लगाया था। इस मैच नें मुशीर के बल्ले से 126 गेंदों पर 131 रन निकले थे। इसके अलावा भारतीय टीम की गेंदबाजी भी काफी अच्छी रही है। भारतीय टीम के गेंदबाज सौम्य पांडे इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा 12 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शोएब बशीर ने लिया वीजा नहीं मिलने का बदला! भारत के कप्तान को दिया झटका

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सरफराज खान को नहीं मिला डेब्यू का मौका, फैंस हुए नाराज; सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

First published on: Feb 02, 2024 11:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें