---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ट्रेंट बोल्ट के जोड़ीदार का खेलना मुश्किल!

Tim Southee injured: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के दिग्गज गेंदबाज टीम साउदी पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ लगी अंगूठे की चोट से उबर नहीं पाएं हैं और क्रिकेट बोर्ड ने उनकी सर्जरी कराने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 20, 2023 15:16
Share :
Tim Southee injury

Tim Southee injured: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के दिग्गज गेंदबाज टीम साउदी पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ लगी अंगूठे की चोट से उबर नहीं पाएं हैं और क्रिकेट बोर्ड ने उनकी सर्जरी कराने का फैसला कर लिया है।

टिम साउदी की गुरुवार को सर्जरी होगी और न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि वह अभी भी विश्व कप के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।लॉर्ड्स में जो रूट द्वारा दिए गए स्लिप पर कैच लेने के प्रयास में साउथी का दाहिना अंगूठा उखड़ गया और फ्रैक्चर हो गया। उनकी उपलब्धता पर अगले सप्ताह की शुरुआत में फैसला लिया जाएगा।

कोच ने जताई वापसी की उम्मीद

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हमने तय कर लिया है कि सर्जरी टिम के लिए अच्छी हो गई है। उसके दाहिने अंगूठे में कुछ पिन या स्क्रू डाले जाएंगे और बशर्ते कि प्रक्रिया सफल हो, यह सुनिश्चित करने की बात होगी कि टिम दर्द को सहन कर सके और फिर से बेहतरीन लय में वापसी कर पाएं।

टीम साउदी का शानदार रिकॉर्ड

साउथी वनडे में 33.60 की औसत से 214 के साथ न्यूजीलैंड के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछले तीन विश्व कप खेले हैं।वह ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन के साथ न्यूजीलैंड की टीम में नामित चार विशेषज्ञ तेज खिलाड़ियों में से एक थे। केन विलियमसन भी टीम का हिस्सा हैं क्योंकि वह एसीएल चोट से वापसी कर रहे हैं, हालांकि वह कब उपलब्ध होंगे यह अभी भी अनिश्चित है।

First published on: Sep 20, 2023 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें