---विज्ञापन---

The Hundred 2023: इंग्लैंड में आई Smriti Mandhana की आंधी, तूफानी छक्कों पर दिल हार बैठेंगे आप, देखें वीडियो

The Hundred 2023: भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में बल्ले से तबाही मचाई है। उन्होंने द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव के लिए कमाल की बल्लेबाजी की और सीजन के पहले ही मुकाबले में 55 रन ठोक डाले। मंधाना ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपनी टीम को पहले ही मैच […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 06:57
Share :
Smriti Mandhana

The Hundred 2023: भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में बल्ले से तबाही मचाई है। उन्होंने द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव के लिए कमाल की बल्लेबाजी की और सीजन के पहले ही मुकाबले में 55 रन ठोक डाले। मंधाना ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपनी टीम को पहले ही मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। मंधाना की बेखौफ बल्लेबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

मंधाना ने सदर्न के लिए किया कमाल

इंग्लैंड में 1 अगस्त से द हंड्रेड वुमन टूर्नामेंट का आगाज हुआ है। पहला मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स महिला और सदर्न ब्रेव के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सदर्न की टीम ने पहले खेलेत हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। टीम के लिए स्मृति मंधाना ने 36 गेंद पर 55 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 2 तूफानी छक्के लगाकर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई थी।

27 रनों से मैच हार गई ट्रेंट रॉकेट्स

158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 बॉल में 7 विकेट खोकर 130 रनों पर सिमट गई और 27 रनों से मुकाबला हार गई। इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए नेट सीवर ब्रंट के अलावा कोई दूसरी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सकी। यही वजह रही की टीम 130 रन बनाकर आलआउट हो गई।

स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर

स्मृति मंधाना बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। वह अब तक 119 टी20 मैच खेल चुकी हैं, जिनकी 115 पारियों में उन्होंने 2854 रन बनाए हैं। उनका हाई स्कोर 87 रन है। मंधाना के बल्ले से इस फॉर्मेट में 22 अर्धशतक निकले हैं। मंधाना के पास लंबे-लंबे हिट लगाने की क्षमता है।

First published on: Aug 02, 2023 11:46 AM
संबंधित खबरें