Temba Bavuma attack on critics: वनडे विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस हार के बाद टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा की कप्तानी पर काफी सवाल उठे।
कई लोगों ने तो तेम्बा को कप्तानी से हटाने की बात तक कह दी। इस विश्व कप में तेम्बा का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तेम्बा को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। जिसके बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम में नहीं हुआ चयन, तो दर्द छुपाने के लिए हंसने लगे चहल, बहुत कुछ बयां करता है युजवेंद्र का पोस्ट
बावुमा का आलोचकों को जवाब
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने ‘डेली मेवरिक’ से बातचीत करते हुए कहा कि “मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों को बहुत से अच्छे से जानता हूं, हम 2020 से एक साथ खेल रहे है। मैं शुरू से कहता आ रहा हूं कि अगर वहां खड़ा होकर कोई मुझसे कहता कि तेम्बा तुम कप्तानी करने के लिए उपयुक्त नहीं हो तो मैं खुशी-खुशी कप्तानी को छोड़ देता। अच्छी कप्तानी को लोग कैसे आंकते है उसका क्या पैमाना है ये मुझे नहीं पता लेकिन हमने विश्व कप 2023 के लीग मुकाबले में किसी भी साउथ अफ्रीकी टीम से ज्यादा मैच जीते है। हमने बहुत सी बड़ी टीमों को हराया है। मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि आखिर एक अच्छी कप्तानी को लोग किन आंकड़ों से मापते है।”
CWC 2023: Bavuma remains defiant over selection and won’t be stepping down as Proteas captain https://t.co/NKTiq9SIWC
— Daily Maverick (@dailymaverick) November 20, 2023
सेमीफाइनल तक पहुंची टीम
बता दें, विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 लीग मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की थी। लेकिन फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने कम रन बनाने के बावजूद कंगारू टीम को कड़ी टक्कर दी थी। इस मैच में हार के बाद सोशल मीडिया पर तेम्बा बावुमा की काफी किरकिरी भी हुई। इससे पहले टूर्नामेंट में नीदरलैंड के हाथों मिली हार के बाद भी बावुमा की कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे। अब बावुमा ने सभी को करारा जवाब दिया है।