Team India: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से मात दी है। इस जीत के बाद अब भारतीय टीम ठीक 5 महीने बाद टेस्ट खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। 5 महीनों तक भारत एक भी टेस्ट नहीं खेलेगी। शेड्यूल पर नजर डालें तो इन महीनों में भारतीय टीम टी20 और वनडे ही खेलते दिखेगी।
अब 5 महीने बाद टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया
दरअसल, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट खेले हैं। दूसरा टेस्ट पांचवे दिन बारिश की वजह से ड्रा पर खत्म हुआ। अब इस साल में भारत सिर्फ 1 टेस्ट और खेलेगी। ये मुकाबला 5 महीने बाद दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। भारतीय टीम को इसी साल के अंत दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है।
26 दिसंबर से शुरू होगा टेस्ट
भारत ने 24 जुलाई को इस साल का आखिरी टेस्ट खेला है। अब 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल एकमात्र टेस्ट खेलेगी। जो 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पार्ल में खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल
- पहला टी20- 10 दिसंबर
- दूसरा टी20- 12 दिसंबर
- तीसरा टी20- 14 दिसंबर
- पहला वनडे- 17 दिसंबर
- दूसरा वनडे – 19 दिसंबर
- तीसरा वनडे- 21 दिसंबर
- पहला टेस्ट- 26 दिसंबर से 30 दिसंबर
- दूसरा टेस्ट- 3 दिसंबर से 7 दिसंबर
पांच महीने में हैं कई मेगा इवेंट्स
भारतीय टीम को अगले 5 महीने में आयरलैंड का दौरा करना है। फिर एशियन गेम्स खेलना है। इसके बाद एशिया कप 2023 खेलना है। फिर भारत को अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसा मेगा इवेंट भी खेलना हैं। वहीं टीम इंडिया टेस्ट छोड़ टी20 और वनडे पर फोकस करेगी।