Team India Whatsapp Group: एशिया कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट फैंस को खुशखबरी मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का वॉट्सएप ग्रुप शुरू किया है। इसे जॉइन करने पर फैंस को लाइव मैच अपडेट्स, एक्सक्लूसिव फोटोज, लेटेस्ट न्यूज और बिहाइंड द सीन जैसे कंटेंट मिल सकेंगे। कुल मिलाकर ये आपको बीसीसीआई और टीम इंडिया की एक्टिविटीज से पूरी तरह अपडेट रखेगा। इस ग्रुप को जॉइन करने के लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे।
इस तरह करना होगा जॉइन
BCCI ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है। इसके लिए आपको https://www.whatsapp.com/channel/0029Va2vqMCEAKWNmmDErM3A लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप वॉट्सएप चैनल पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। फिर आपको ग्रुप जॉइन करने संबंधी जानकारी मिल जाएगी। ग्रुप जॉइन करने के बाद आपको लेटेस्ट अपडेट्स मिलेंगे। हालांकि जिन यूजर्स को इस ग्रुप में जोड़ा जाएगा, उसकी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए मिलेगी।
🚨 #TeamIndia is now on WhatsApp Channels! 📱
Stay connected for the latest updates 🗞️, exclusive photos 📸 and behind the scenes content 🎥🙌🏻
---विज्ञापन---Follow us here 🔽 https://t.co/3U8Fo9llOT pic.twitter.com/o5zs25iHka
— BCCI (@BCCI) September 14, 2023
बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया
बहरहाल, टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम एशिया कप सुपर-4 के तहत शुक्रवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी। हालांकि दोनों टीमों के पास इस मैच में खोने को कुछ नहीं है क्योंकि टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है तो वहीं बांग्लादेश रेस से बाहर है।
कहा जा रहा है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए 39 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया ने 31 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि बांग्लादेश को 7 मुकाबलों में जीत मिली है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस मैच में किस संयोजन के साथ उतरती है।
(Klonopin)
Edited By