---विज्ञापन---

ODI World Cup से पहले टीम इंडिया के पास पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ नंबर 1 बनने का मौका, करना होगा ये काम

Team India no.1 ODI Ranking Scenario: भारत ने 24 घंटे में दो जीत के साथ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया और फिर मंगलवार शाम कम स्कोर वाले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराया। अब […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 13, 2023 16:46
Share :
IND vs ENG Lucknow
IND vs ENG Lucknow (Image Credit- twitter)

Team India no.1 ODI Ranking Scenario: भारत ने 24 घंटे में दो जीत के साथ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया और फिर मंगलवार शाम कम स्कोर वाले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराया। अब रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में उनका मुकाबला पाकिस्तान या श्रीलंका से होगा। इस जीत से टीम को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा हुआ है।

भारत को नंबर 1 टीम बनने के लिए करना होगा ये काम

भारत ने लगातार तीन मैच जीते हैं और निश्चित रूप से इससे उन्हें शीर्ष दो टीमों, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ अंतर को कम करने में मदद मिली है।हालांकि, वर्ल्ड कप से ठीक पहले मेन इन ब्लू के पास 50 ओवर के फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बनने का मौका है। ऐसा होने के लिए उन्हें बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम को गुरुवार (14 सितंबर) को श्रीलंका से हारना होगा। भारत को फिर बांग्लादेश के खिलाफ ही नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में भी जीत हासिल करनी होगी।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया पर भी निर्भर होगी रैंकिंग

एशिया कप जीतने के अलावा भारत को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज के आखिरी दोनों मैचों में कंगारुओं को हार का सामना करना पड़े। ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों को पछाड़कर ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन जाएगा। साथ ही रैंकिंग बरकरार रखने के लिए उन्हें विश्व कप से पहले होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

पाकिस्तान ऐसे हासिल कर सकता है नंबर 1 का ताज

जहां तक पाकिस्तान की बात है तो अगर वह श्रीलंका से हार जाता है तो तीन रेटिंग अंक गंवाकर भारत से नीचे तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। हालांकि, अगर वे श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहते हैं, तो वे 119 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखेंगे और फिर नंबर 1 पर बने रहने के लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने की उम्मीद करनी होगी।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया ऐसे बचा पाएगी अपनी टॉप रैंकिंग

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने रहने के लिए प्रोटियाज के खिलाफ अपने मैच जीतने की जरूरत है। इस समय शीर्ष तीन टीमों के बीच काफी प्रतिस्पर्धा चल रही है क्योंकि वे चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड और उससे नीचे की टीम से 12-14 अंकों से आगे हैं।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 13, 2023 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें