India vs South Africa 1st Test : सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को एक दिन पहले ही अपने नाम कर लिया। पहले टेस्ट मैच को साउथ अफ्रीका की टीम ने एक पारी और 32 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका की शानदार तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम तीसरे दिन ही ढेर हो गई।
दोनों ही पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब देखने को मिली। पहले पारी में केएल राहुल और दूसरी पारी में विराट कोहली के अलावा और कोई टीम इंडिया का बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का ज्यादा सामना नहीं कर पाया। सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया की हार के कई बड़े कारण रहे।
1. टॉप ऑर्डर फ्लॉप
सेंचुरियन टेस्ट की दोनों ही पारियों में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर एक दम फ्लॉप साबित हुआ। टीम इंडिया को मैच की दोनों ही पारियों में शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसावल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर मैच की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहें।
A complete performance from the fast bowlers helps the hosts go 1-0 up in the #SAvIND Test series 🎉#WTC25 📝: https://t.co/Rma4l5S0RO pic.twitter.com/BggeNhDkSp
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 28, 2023
2. गेंदबाजी में फ्लॉप टीम इंडिया
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद खराब रही। भारतीय गेंदबाजों को इस मैच में पहली पारी में ही गेंदबाजी करने का मौका मिला। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई गेंदबाज किफायती साबित नहीं हुआ। जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने अपनी गति और उछाल से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान किया तो वहीं भारतीय तेज गेंदबाज उतना कमाल नहीं कर पाए।
That's that from the Test at Centurion.
South Africa win by an innings and 32 runs, lead the series 1-0.
Scorecard – https://t.co/032B8Fmvt4 #SAvIND pic.twitter.com/Sd7hJSxqGK
— BCCI (@BCCI) December 28, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: अकेले लड़ते रहे विराट कोहली, Selfish कहने वालों को मिला मुंहतोड़ जवाब
3. रोहित शर्मा फेल
सेंचुरियन टेस्ट में फैंस को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी लेकिन रोहित शर्मा ने दोनों ही पारियों में फैंस को निराश किया। रोहित ने पहली पारी में 5 रन बनाए तो दूसरी पारी में रोहित बिना खाता खोले आउट हुए। दोनों ही पारियों में रोहित शर्मा को कगिसो रबाड़ा ने आउट किया।
4. अनुभव की कमी
पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी बेहद कमजोर रही। पहली पारी में केएल राहुल तो दूसरी पारी में विराट कोहली को छोड़ दे, तो बाकी बल्लेबाजों ने टीम को काफी निराश किया। भारतीय बल्लेबाजी में अनुभव की काफी कमी खली। शुभमन गिल से लेकर यशस्वी जायसवाल तक को विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट का उतना अनुभव नहीं है। जो उनकी बल्लेबाजी के दौरान भी देखने को मिला।
5. प्लानिंग में फेल टीम इंडिया
क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लानिंग में कमी देखने को मिली है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि टेस्ट मैच से पहले टीम को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी चाहिए और प्रैक्टिस भी वहीं करनी चाहिए जहां मैच होने वाला हो।