---विज्ञापन---

क्रिकेट

इतने साल बाद दिवाली के दिन खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कब हुआ आखिरी मैच, कौन बना था हीरो?

ODI World Cup 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया। मेजबान भारत के दो मैचों सहित कुल 9 मैचों को रीशेड्यूल किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले की तारीख में भी बदलाव हुआ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 9, 2023 21:50
ODI World Cup 2023 india vs netherlands on diwali
ODI World Cup 2023 india vs netherlands on diwali

ODI World Cup 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया। मेजबान भारत के दो मैचों सहित कुल 9 मैचों को रीशेड्यूल किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले की तारीख में भी बदलाव हुआ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला 15 अक्टूबर से एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसे गुजरात में नवरात्रि उत्सव का पहला दिन होने के कारण रीशेड्यूल किया गया है।

दिवाली के दिन नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया

भारत का एक और मैच रीशेड्यूल किया गया है। यह बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ इंडिया का अंतिम लीग चरण मैच है। यह मैच पहले शनिवार, 11 नवंबर को आयोजित होने वाला था, लेकिन कोलकाता में पाकिस्तान-इंग्लैंड के मैच को देखते हुए इसे 12 नवंबर के लिए रीशेड्यूल किया गया है। शहर में काली पूजा उत्सव की वजह से इसे ऐसा किया गया है। हालांकि, भारत का मैच अब रविवार को होने वाला है। उसी दिन देशभर में दिवाली सेलिब्रेट की जाएगी।

---विज्ञापन---

CWC23 Full Fixtures

उत्सव और परंपरा के कारण भारत आमतौर पर त्योहार के दिन नहीं खेलता। त्योहार की पूर्वसंध्या पर और उसके ठीक एक दिन बाद मैच हुए हैं, लेकिन उसी दिन बेहद कम मुकाबले खेले जाते हैं। यह केवल दूसरी बार होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप मैच जैसा हाई-प्रोफाइल खेल खेलेगी।

---विज्ञापन---

36 साल पहले दिवाली के दिन खेली थी टीम इंडिया 

आज से 36 साल पहले भारत ने 1987 विश्व कप में दिवाली के दिन 22 अक्टूबर को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था। टीम इंडिया ने इस मैच में 56 रनों से जीत हासिल की थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 45 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे।

मेजबान भारत के मैच को दिवाली पर शेड्यूल करने के फैसले से प्रशंसक थोड़े हैरान हैं। रीशेड्यूल किए गए मैचों में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

First published on: Aug 09, 2023 09:50 PM

संबंधित खबरें