ODI World Cup: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने छठे मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की। भारतीय टीम वर्ल्ड कप के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम बन गई हैं। वहीं इंग्लैंड की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पांचवीं और लगातार चौथी हार रही। इसी के साथ इंग्लिश टीम के साथ अब वो हो गया जो इससे पहले वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। 1975 से 2019 तक कभी भी इंग्लैंड लगातार चार मैच वर्ल्ड कप में नहीं हारी थी। पर इस बार डिफेंडिंग चैंपियंस का बुरा हाल है और टीम अब इसी के साथ सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है।
टीम इंडिया बस ऑस्ट्रेलिया से पीछे
भारतीय टीम की वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह 59वीं जीत रही। टीम इंडिया ने इस मामले में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा है। अब उससे आगे सिर्फ पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है जिसने 73 मैच वर्ल्ड कप में जीते हैं। वहीं न्यूजीलैंड ने 58 मैच वनडे वर्ल्ड कप में जीते हैं। साथ ही रोहित शर्मा का भी बतौर कप्तान यह 100वां मैच था जहां टीम इंडिया को जीत मिली और उन्होंने भी 87 रनों की कप्तानी पारी खेली।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: टीम इंडिया का टिकट टू सेमीफाइनल कंफर्म! इंग्लैंड Semifinal की रेस से OUT
WIN by 💯 runs in Lucknow ✅
---विज्ञापन---🔝 of the table with 6⃣ wins in a row!#TeamIndia 🇮🇳#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oKmCLpCzUt
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
- ऑस्ट्रेलिया- 73 जीत (100 मैच)
- भारत- 59 जीत (90 मैच)
- न्यूजीलैंड- 58 जीत (95 मैच)
- इंग्लैंड- 49 जीत (89 मैच)
- पाकिस्तान- 47 जीत (85 मैच)
(नोट: अभी वर्ल्ड कप जारी है तो आने वाले मैचों में यह आंकड़े और बदल सकते हैं)
यह भी पढ़ें:- IND vs ENG: कुलदीप यादव ने फेंकी ‘Magic Ball’, चकमा खा गए जोस बटलर; Watch Video
भारत का टिकट टू सेमीफाइनल कंफर्म!
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल का टिकट भी लगभग-लगभग कंफर्म कर लिया। यहां से बचे हुए तीन मुकाबलों में से एक जीत भी टीम इंडिया का अंतिम-4 का टिकट ऑफिशियली भी कंफर्म कर देगा। भारत एकमात्र ऐसी टीम है जो अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय है। इस जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर आ गई है।