T20 World Cup 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद अब मोमेंटम टी20 की तरफ शिफ्ट हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भी चर्चा होने लगी हैं ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप सोच रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप इस बार की तरह अक्टूबर-नवंबर में होगा तो, जी नहीं। आगामी वर्ल्ड कप जून में खेला जाएगा। इसकी तारीख पर थोड़ा असमंजस है लेकिन 3 या 4 जून को इसकी शुरुआत होनी है। जबकि 30 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप इस लिए और खास होगा क्योंकि इसमें 10 या 12 टीमें नहीं बल्कि इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
19 टीमों ने किया क्वालीफाई
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें खेलेंगी लेकिन इसमें से 19 अभी कंफर्म हो गई हैं। कुछ ने रैंकिंग के आधार पर डायरेक्ट एंट्री ली है तो कुछ ने अलग-अलग महाद्वीपों में खेले गए क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के साथ क्वालीफाई किया है। यूएसए और वेस्टइंडीज होस्ट होने के नाते ऑटोमेटिक एंट्री ले चुके हैं। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के आधार पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, और श्रीलंका ने क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रैंकिंग के आधार पर एंट्री मिली।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे से रोहित-विराट और हार्दिक बाहर! देखें वनडे, टी20 व टेस्ट के लिए संभावित स्क्वॉड
कैसे क्वालीफाई करेगी एक टीम?
फिर यूरोप क्वालिफायर से स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने क्वालीफाई किया। उसके बाद ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर से पापुआ न्यू गिनी ने क्वालीफाई किया। अमेरिका क्वालीफायर से कनाडा, एशिया क्वालीफायर से नेपाल और ओमान ने क्वालीफाई किया। अफ्रीका क्वालीफायर से नामीबिया ने क्वालीफाई कर लिया है। यूगांडा, जिम्बाब्वे, केन्या और नाइजीरिया में से कोई एक टीम क्वालीफाई करेगी। यानी 19 तय हैं और एक टीम अभी और क्वालीफाई करेगी।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या होंगे IPL से एक साल के लिए बैन? 13 साल पहले रवींद्र जडेजा पर इसी गलती के लिए लगा था Ban
𝑸𝑼𝑨𝑳𝑰𝑭𝑰𝑬𝑫 👍
Namibia have booked their berth for Men's #T20WorldCup 2024 👏https://t.co/2VxDgDrCWJ
— ICC (@ICC) November 28, 2023
क्या होगा इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 5-5 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टरफाइनल यानी सुपर 8 में जगह बनाएंगी। इसके बाद यहां से नॉकआउट राउंड होगा और अपने-अपने मैच जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। फिर सेमीफाइनल में पहले का मैच चौथे और दूसरे का मैच तीसरे से होगा। इसके बाद 30 जून को सेमीफाइनल की दो विजेता टीमें फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी।