T20 World Cup 2024: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल की हार को भुलाकर अब टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुट गई है। टी20 सीरीज में बीसीसीआई भी युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा से मौका देने वाली है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 सीरीज में बीसीसीआई ने कुछ ऐसा ही किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की सीरीज में बीसीसीआई ने अपनी युवा टीम मैदान पर उतारी। युवा खिलाड़ियों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन भी करके दिखाया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को भी अपने नाम किया है। अब इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 5th T20 Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, सीरीज 4-1 से जीती
1. रिंकू सिंह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा औगर किसी खिलाड़ी ने प्रभावित किया है, तो वो है रिंकू सिंह। रिंकू ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी और खींचा है।
अब रिंकू को टी20 क्रिकेट में बेस्ट फिनिशर के तौर पर देखा जा रहा है। सीरीज के आखिरी मैच को छोड़कर रिंकू ने बाकी सभी मैचों में टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली है। रिंकू सिंह बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर है। जिसके बाद अब उनको टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
WHAT. A. MATCH! 🙌
Arshdeep Singh defends 10 in the final over as #TeamIndia win the final T20I and clinch the series 4⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/CZtLulpqqM#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/c132ytok8M
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
2. मुकेश कुमार
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खींचा। पूरी टी20 सीरीज में मुकेश ने शानदार गेंदबाजी करके दिखाई है और समय-समय पर टीम को विकेट दिलाई है। आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी करने के बाद मुकेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। अब फैंस को उम्मीद हैं कि उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चुना जा सकता है।