---विज्ञापन---

T20 World Cup 2022: पॉइंट्स टेबल की स्थिति साफ, सेमीफाइनल में किस तरह क्वालिफाई कर सकती है ऑस्ट्रेलिया, जानिए समीकरण

नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप लगभग आधे रास्ते पर पहुंच गया है। शनिवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले के बाद ग्रुप 1 की स्थिति लगभग साफ हो गई है। इस ग्रुप में सभी टीमों के 3-3 मैच हो चुके हैं और अब हर टीम के सिर्फ दो मैच ही बाकी हैं। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 31, 2022 10:45
Share :
T20 World Cup 2022 how australia can qualify for semi final
T20 World Cup 2022 how australia can qualify for semi final

नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप लगभग आधे रास्ते पर पहुंच गया है। शनिवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले के बाद ग्रुप 1 की स्थिति लगभग साफ हो गई है। इस ग्रुप में सभी टीमों के 3-3 मैच हो चुके हैं और अब हर टीम के सिर्फ दो मैच ही बाकी हैं। हालांकि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की हालात खतरे में है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म नहीं हुआ है, उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने के कुछ तरीके बचे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के ये तरीके हैं:

---विज्ञापन---
  • ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर और 4 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करे। इससे उसके पास 7 अंक हो जाएंगे।
  • न सिर्फ इन मैचों को जीते, बल्कि नेट रन रेट बेहतर करने के लिए दोनों टीमों को बड़े अंतर से शिकस्त दे।
  • ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर और श्रीलंका के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाले मुकाबलों में से कम से कम एक मैच हार जाए।

अभी पढ़ें – IND vs SA: गेंद पढ़ी, घुटना मोड़ा…फिर सिर के ऊपर से उठाकर सूर्या ने ठोक डाला नायाब छक्का, देखें वीडियो

इंग्लैंड के प्रदर्शन पर निर्भर

इससे इंग्लैंड के 5 मैचों के बाद 5 अंक ही हो पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को ये भी उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड इंग्लैंड को बड़े अंतर से शिकस्त दे। तभी उनकी राह आसान हो पाएगी। इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पास 3-3 अंक हैं। ऐसे में नेट रन रेट बड़ी भूमिका निभाएगी। यदि न्यूजीलैंड इंग्लैंड को बड़े अंतर से शिकस्त देती है और ऑस्ट्रेलिया अगले दो मैचों में बड़ी जीत दर्ज करती है तो न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई कर जाएगी। हालांकि आयरलैंड को कम चुनौतीपूर्ण नहीं माना जा सकता।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें T20 world cup 2022 point table : भारत की हार से बदल गया सेमीफाइनल के लिए प्वाइंट टेबल का पूरा गणित, जानिए PAK का अब क्या होगा

श्रीलंका और अफगानिस्तान की राहें मुश्किल

वहीं श्रीलंका और अफगानिस्तान की राहें काफी मुश्किल हो गई हैं। दोनों टीमों के महज 2—2 अंक हैं। यदि टीमें अगले दोनों मुकाबले भी जीत लेती हैं तो सिर्फ 6 अंक ही हो पाएंगे। वहीं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड अपने सभी मुकाबले हार जाएं, ये भी थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में कहां तक आगे जाती है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 29, 2022 07:01 PM
संबंधित खबरें