PAK vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में जहां एक तरफ पाकिस्तान की दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की चर्चाएं हुई वहीं मोहम्मद रिजवान का विकेट एक डिबेट का इश्यू बन गया जिसपर हर कोई अपनी अलग अलग राय रख रहा हैं। लेकिन हम आपकों बताने जा रहे हैं कि आखिर एमसीसी के नियम कानून इसे लेकर क्या कहते हैं ?
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दमदार बैटिंग कर रहे थे कि अचानक 17वें ओवर में मोहम्मद रिजवान ने ट्रेंट बोल्ट की फुल टॉस गेंद पर मिसटाइम शॉट खेला जिसे कैच कर लिया गया। वहीं कैच के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने रिजवान को रन आउट भी कर दिया क्योंकि उन्हें लग रहा था कि गेंद नो बॉल हो सकती हैं। हालांकि बाद में अंपायर ने नो बॉल चेक करी तो ये सही गेंद निकली और रिजवान को कैच आउट करार दे दिया गया।
There have been a few questions about the dismissal of Mohammad Rizwan in today's Men's T20 World Cup semi-final.
New Zealand, having taken the catch, feared that the third umpire might call No ball, so tried to enact a Run out. (1/5)#MCCLaws | #T20WorldCup pic.twitter.com/RjHTYmiijC
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) November 9, 2022
अगर नो बॉल होती तो क्या रिजवान हो जाते रनआउट ?
इस विकेट के बाद ये सवाल उठ रहा है कि अगर नो बाल हो जाती को फिर क्या रिजवान को रनआउट होने के चलते पैविलियन की ओर लौटना पड़ता ? इसका जवाब देते हुए एमसीसी ने कुछ ट्वीट किए हैं और बताया है कि क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अगर गेंद नो बॉल हो जाती तो रिजवान क्रीज पर बने रहते क्योंकि जब उनका कैच हुआ था तब बॉल पहले से ही डेड हो गई थी और गेम से बाहर हो गई थी इसीलिए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो से कोई फायदा नहीं होगा।
However, this would NOT have been out – the ball was Dead at the point the catch was completed, and even if a later call of No ball means the striker is Not out, that cannot return the ball into play.
Law 20.6 specifically addresses this matter. (2/5)
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) November 9, 2022
अगर ऑन फिल्ड अंपायर देते नो बॉल, तो हो जाते रन आउट
मोहम्मद रिजवान जब कैच आउट हुए थे तब अंपायर ने नो बॉल चेक करने के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली थी जिसमें इसे नो बॉल नहीं करार दिया गया। लेकिन अगर ऑन फिल्ड अंपायर सीधे नो बॉल का इशारा कर देते तो रिजवान रनआउट हो सकते थें क्योंकि फिर गेंद कैच से पहले डेड नहीं मानी जाती और खेल में रहती। एमसीसी ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि नो बॉल को डेड करार देने का जो नियम हैं वो थर्ड अंपायर के निर्णय पर लागू नहीं होता।
अभी पढ़ें – IND vs ENG Live Update: भारतीय टीम को लगा पहला झटका, केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट
If the on-field umpires had called No ball at the time, then the ball would not have been Dead and a Run out would have been possible.
However, this cannot apply to third umpire decisions.
In the event, it was not a No ball, and so Rizwan was anyway out Caught. (4/5)
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) November 9, 2022
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें