IND vs ZIM:ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जिम्बाब्वे के खिलाफ 187 रनों का लक्ष्य रखा। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका की हार के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं जिम्बाब्वे पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
केएल राहुल ने खेली दमदार पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत दमदार रही। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिर गया लेकिन इसके बावजूद ओपनर केएल राहुल ने पारी को संभाले रखा। केएल राहुल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मात्र 35 गेंदों पर 51 रन बना दिए। केएल राहुल ने इस पारी में हर तरफ शॉट्स खेले और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की दमदार पिटाई की।
गगनचुंबी छक्के से पूरा किया अर्धशतक
13वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने सिकंदर रजा की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। रजा ने जैसे ही गेंद फेंकी केएल ने उसे पड़ लिया और सीधे बैट से खेलते हुए सामने की ओर छक्का जड़ दिया। केएल के इस छक्के को देखकर गेंदबाज भी हैरान हो गया। वहीं मैदान में मौजूद दर्शकों को आनंद आ गया। हालांकि अगली ही गेंद पर वह कैच आउट हो गए।
आढ़े बल्ले से बर्न की गेंद पर जड़ा छक्का
केएल राहुल ने मैच के आंठवे ओवर में भी एक और दमदार छक्का जड़ा और रन के मीटर के आगे बढ़ाया। बर्ल की गेंद पर उन्होंने झुककर तेढ़े बैट से बॉल को जोरदार तरीके से हिट किया और उसे बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। वहीं केएल यही नहीं रुके उन्होंने अगली गेंद पर भी एक दमदार चौका जड़ दिया।