T20 world cup 2022 Final: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल की तस्वीर अब साफ हो गई है। 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में फाइनल खेला जाएगा। पाकिस्तान जहां न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है तो वहीं इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया है। फाइनल से पहले मेलबर्न से एक बुरी खबर आई है, जो मैच का किरकिरा कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले फाइनल मुकाबले में करीब एक लाख फैंस के पहुंचने की संभावना है, लेकिन बुरी खबर यह है कि फाइनल मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में कौन-सी टीम चैंपियन बनेगी, आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
Heavy rain predicted in East Melbourne, the neighborhood where #MCG is located on 13 November. 90% chance of rain 😬😬 #T20Iworldcup2022 #Pakistan #England #T20WorldCup #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/ZOraR1mmfp
— Zeeshan (@What1075bt) November 10, 2022
मेलबर्न में 95 फीसदी बारिश की संभावना
13 नवंबर को टी 20 विश्वकप 2022 का फाइनल खेला जाना है। इस दिन मेलबर्न में 95 फीसदी बारिश की संभावना है। हालांकि आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए लिए रिजर्व-डे भी रखा है। इसके बाद भी अगर 14 नवंबर को बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो नियम के अनुसार दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: बटलर ने दौड़कर ले लिए 4 रन, शमी की खराब फील्डिंग पर भड़क गए रोहित शर्मा, देखें वीडियो
नियम के तहत 10 ओवर का खेल होना जरूरी
टी 20 विश्व कप 2022 के लिए आईसीसी ने नॉकआउट के लिए नए नियम बनाए हैं। जिसके तहत सुपर-12 के दौरान बारिश होने पर मैच के रिजल्ट के लिए दोनों टीमों का 5-5 ओवर बल्लेबाजी करना जरूरी है, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के लिए कम से कम 10-10 ओवर दोनों के लिए खेलना जरूरी है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By