Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

PAK vs ENG: 30 साल बाद पाकिस्तान के पास इतिहास दोहराने का मौका, इंग्लैंड के आंकड़े देख टेंशन में आए बाबर आजम

नई दिल्ली: आपने सुना होगा इतिहास खुद को एक बार दोहराता है। अब इसे संयोग कहें या कुछ और…30 साल बाद पाकिस्तान की टीम एक बार फिर उसी जगह आकर खड़ी हो गई है, जहां 1992 में थी। टीम इंडिया को हराकर इंग्लैंड टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इधर, […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 10, 2022 23:06
Share :
T20 World Cup 2022 Final PAK vs ENG Babar Azam
T20 World Cup 2022 Final PAK vs ENG Babar Azam

नई दिल्ली: आपने सुना होगा इतिहास खुद को एक बार दोहराता है। अब इसे संयोग कहें या कुछ और…30 साल बाद पाकिस्तान की टीम एक बार फिर उसी जगह आकर खड़ी हो गई है, जहां 1992 में थी। टीम इंडिया को हराकर इंग्लैंड टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इधर, पाकिस्तान भी पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंच चुकी है।

1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने हासिल की थी जीत

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये मौका पाकिस्तान-इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए बेहद खास होगा। दरअसल, पाकिस्तान ने 1992 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को 22 रन से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। खास बात यह भी है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ही फाइनल में पहुंची थी। दूसरी ओर इंग्लैंड के पास भी मौका होगा कि वह वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा ले।

अभी पढ़ें IND vs ENG: बटलर ने दौड़कर ले लिए 4 रन, शमी की खराब फील्डिंग पर भड़क गए रोहित शर्मा, देखें वीडियो

पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरी बार फाइनल में

पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई हैं। पाकिस्तान 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया से हार गई थी। अगले साल 2008 में उसने फाइनल में पहुंच श्रीलंका को शिकस्त देकर वर्ल्ड कप जीता था। अब पाकिस्तान 2022 में फाइनल में पहुंच गई है। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उसने 2010 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। जबकि 2016 के फाइनल में उसे वेस्ट इंडीज से हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने हैं।

PAK vs ENG Head To Head- इंग्लैंड का पलड़ा भारी

हालांकि पाकिस्तान की चुनौती आसान नहीं होगी। उसके पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक है तो वहीं इंग्लैंड के पास बल्लेबाजी में तूफान। इंग्लैंड और पाकिस्तान टी20 के 28 मैचों में आमने-सामने हुए हैं। इन 28 मैचों में से इंग्लैंड ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान 9 मौकों पर विजयी हुआ है।

वहीं टी 20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच हुए दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने 2009 वर्ल्ड कप में 48 रन से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे, पाकिस्तान की टीम 137 रन बनाकर आउट हो गई थी। वहीं 2010 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को घर में दी है मात

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम का प्रदर्शन देख बाबर आजम टेंशन में जरूर होंगे। दरअसल, टी 20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड ने सात T20i मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इस बड़ी सीरीज में इंग्लैंड ने 4-3 से जीत दर्ज की थी। लाहौर में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम 142 रन ही बना सकी और 67 रन से मुकाबला हार गई।

 

अभी पढ़ें IND vs ENG: सदमे में हूं- निराश और आहत हूं…सेमीफाइनल में करारी हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया ये बयान

पाकिस्तान भी कई बार बड़े मुकाबलों में चोकर साबित हुई है। पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया में टी 20 रिकॉर्ड की बात करें तो इस वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट से पहले एक भी T20I नहीं जीता था। सुपर 12 राउंड से पहले यहां अपने तीन टी 20 में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान के पास इतिहास रचने का मौका है। इस विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने 2010 और 2019 में दो बार द्विपक्षीय सीरीज खेली है। वह लगभग तीन साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टी 20 खेल रहे हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 10, 2022 08:16 PM
संबंधित खबरें