---विज्ञापन---

भारत की जीत में नायक बन रहा है मैथ का टीचर, बाहर बैठे-बैठे बदल दे रहा है मैच

हाल के दिनों में भारतीय टीम के फील्डिंग स्तर में बदलाव देखा जा रहा है। जिसकी प्रमुख वजह फील्डिंग कोच टी दिलीप हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 7, 2023 11:49
Share :
T Dilip Maths tutors Team Inida ODI World Cup 2023
मैच का टीचर बदल रहा है मैच का रुख. (BCCI)

ODI World Cup 2023. किसी भी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में उनके ‘क्षेत्ररक्षकों का अहम योगदान होता है। वर्ल्ड कप 2023 में यह देखा भी जा रहा है। टॉप पर स्थित दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में जबर्दस्त फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम ने तो एक नया कल्चर ही शुरू कर दिया है। प्रत्येक मैच के बाद बेहतरीन कैच लपकने वाले खिलाड़ी को मेडल से नवाजा जा रहा है। यह कार्य टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप कर रहे हैं।

कौन हैं टी दिलीप?

टी दिलीप मौजूदा समय में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं। इससे पहले वह आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के सहायक फील्डिंग कोच और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में करीब एक दशक बिता चुके हैं। मौजूदा भारतीय कोच के जीवन की कहानी बेहद दिलचस्प है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ के अंदर किन दो टीमों का है खौफ? सेमी फाइनल से पहले खुद बताए उनके नाम

लगभग हर परिवार की तरह उनके घरवाले भी चाहते थे कि वह पढ़ाई कर कोई अच्छी नौकरी करें, लेकिन दिलीप का झुकाव हमेशा से ही क्रिकेट की तरफ रहा। यही वजह रही कि उन्होंने स्कूली बच्चों को गणित की ट्यूशन दी और उससे मिलने वाले धन से वह क्रिकेट की कोचिंग किया करते थे।

---विज्ञापन---

दिलीप का मेहनत लाया रंग:

अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिलीप ने जमकर मेहनत की। उनका मेहनत रंग भी लाया। आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टीम इंडिया से पहले वह एनीसीए में आर श्रीधर के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें बेसबॉल कोच माइक यंग के साथ भी काम करने का अनुभव है।

टीम इंडिया का फील्डिंग स्तर ऊपर उठा:

दिलीप की देखरेख में भारतीय टीम का फील्डिंग स्तर ऊपर उठा है। मैच के दौरान उन्हें लगातार खिलाड़ियों पर नजर गड़ाए देखा जाता है। अगर खिलाड़ियों से मैदान में क्षेत्ररक्षण के दौरान कोई चूक होती है तो वह उसे अभ्यास सत्र में सुधारने की कोशिश करते हैं। मैच के दौरान लगातार उन्हें खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए देखा जाता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 07, 2023 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें